यूपी में अपराधी बेखौफ हैं वहीं, खुद एक पुलिस के सीनियर अफसर ने मान लिया कि सूबे की पुलिस अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा में एक पुलिस अधिकारी ने यह बयान देकर खुद ही पुलिस को कटघरे में ला खड़ा किया है.
कानपुर रेंज के डीआईजी आर के चतुर्वेदी ने सूबे में बढ़ रहे अपराध को लेकर शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अब पुलिस के खौफ का जमाना चला गया है. पुलिस का खौफ नहीं होता, कानून का खौफ होता है. पुलिस का खौफ तो वैसे भी नहीं है और हमारा खौफ अपराधियों पर होना चाहिए आम आदमी पर नहीं.'
डीआईजी ने कहा, 'पुलिस के इकबाल में कमी आई है और इसके जिम्मेदार हम हैं. हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं. सड़कों पर चेकिंग की जा रही है. जिससे हमारा इकबाल फिर से कायम हो सके.'