कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और डॉक्टरों की कमी के चलते यूपी सरकार ने डॉक्टरों को प्रोत्साहित करने की एक योजना बनाई है. इस योजना के तहत अलग विभागों से आकर कोविड की ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग प्रोत्साहन राशि और बीमा की सुविधा देगा.
कोरोना संक्रमण के दौर में गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद लेने की योजना बनाई है. यह कोशिश सफल हो सके इसके लिए अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.
इस पत्र के बाद एनेस्थेटिक्स, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, चेस्ट फिजिशियन, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्टरों को 15 दिन कोविड-19 ड्यूटी करने पर 75 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीमा किया जाएगा. कोविड ड्यूटी करने के बाद डॉक्टरों को सेवा सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र देकर स्वास्थ्य विभाग सम्मानित करेगा.
बता दें, यूपी में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 1,87,870 तक पहुंच गई है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,35,613 है. कोरोना से 2926 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 69,000 से अधिक मामलों के साथ भारत में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रविवार को तीस लाख के पार पहुंच गया है जबकि कोविड-19 से अब तक देश में 56,706 मौतें हुई हैं. कुल 30,44,941 मामलों में से 7,07,668 सक्रिय मामले हैं. 22,80,566 मरीज ठीक हो चुके हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.