scorecardresearch
 

UP में एक दर्जन IPS अफसरों का ट्रांसफर, नोएडा, गाजियाबाद समेत बदले गए 12 जिलों के अधिकारी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. पाटिल निमिष दशरथ को गाजियाबाद का एएसपी बनाया गया है. वहीं रविशंकर छवि अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं.

Advertisement
X
IPS अफसरों का तबादला. (Representational image)
IPS अफसरों का तबादला. (Representational image)

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर नगर समेत 12 जिलों में अधिकारियों को तैनाती दी गई है. 

Advertisement

अमित कुमावत को सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी से सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाया गया है. इनके अलावा सहायक पुलिस अधीक्षक लखनऊ अनुकृति शर्मा को सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर बनाया गया है. चंद्रकांत मीना को मेरठ से बरेली का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

UP में एक दर्जन IPS अफसरों का तबादला, नोएडा, गाजियाबाद समेत बदले गए 10 जिलों के अधिकारी, देखिए पूरी लिस्ट

UP में एक दर्जन IPS अफसरों का तबादला, नोएडा, गाजियाबाद समेत बदले गए 10 जिलों के अधिकारी, देखिए पूरी लिस्ट

 

UP में एक दर्जन IPS अफसरों का तबादला, नोएडा, गाजियाबाद समेत बदले गए 10 जिलों के अधिकारी, देखिए पूरी लिस्ट

आयुष विक्रम सिंह को सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, चिराग जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक प्रयागराज, मानुष पारिक को सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, पाटिल निमिष दशरथ को एएसपी गाजियाबाद बनाया गया है.

वहीं पुनीत द्विवेदी को सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, शक्तिमोहन अवस्थी को सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, शिवा सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी, श्रुति श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रविशंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है.

बता दें कि योगी सरकार ने बीते हफ्तों में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था. इनमें बाराबंकी, आगरा, मथुरा समेत 10 जिलों के डीएम बदले गए थे, जबकि कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई. कुल 14 अफसरों का ट्रांसफर किया गया था.

Advertisement
Advertisement