scorecardresearch
 

चुनावी मौसम में बाढ़ ने किसानों की बढ़ाई मुसीबत, सरकार ने तुरंत जारी की सहायता राशि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने लिए प्रतिबद्ध है. बाढ़ और अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जा रहा है.

Advertisement
X
चुनावी मौसम में बाढ़ ने किसानों की बढ़ाई मुसीबत (पीटीआई)
चुनावी मौसम में बाढ़ ने किसानों की बढ़ाई मुसीबत (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनावी मौसम में बाढ़ ने किसानों की बढ़ाई मुसीबत
  • सरकार ने तुरंत जारी की सहायता राशि
  • पांच लाख किसानों को सीधा फायदा

यूपी के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. इस अतिवृष्टि से सबसे ज्यादा प्रभावित वो किसान हुए हैं जिनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. अब उन्हीं किसानों की मदद करने के लिए यूपी सरकार ने बड़ी पहल की है. सरकार द्वारा पीड़ित किसानों को कृषि निवेश अनुदान वितरित करने पर जोर दिया जा रहा है.

Advertisement

बाढ़ से किसान परेशान, योगी का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने लिए प्रतिबद्ध है. बाढ़ और अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जा रहा है. उन्होंने सम्बन्धित लाभार्थी कृषकों के बैंक खातों में राहत राशि पूरी पारदर्शिता के साथ अविलम्ब प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं.

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि शासन द्वारा 39 जनपदों-झांसी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़, गाजीपुर, बहराइच, पीलीभीत, कानपुर देहात, देवरिया, गोरखपुर, कानपुर नगर, कुशीनगर, बलरामपुर, हमीरपुर, जालौन, मुरादाबाद, मऊ, चन्दौली, महोबा, बस्ती, बाराबंकी, बरेली, वाराणसी, चित्रकूट, सहारनपुर, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, सीतापुर, हरदोई, अमेठी, बलिया, गोण्डा, बिजनौर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर, रामपुर तथा भदोही के बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के 1,39,863 प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान वितरित करने के लिए 48 करोड़ 20 लाख 57 हजार 668 रुपए की धनराशि आवंटित की गई है. 

Advertisement

पांच लाख किसानों को फायदा

इसके अतिरिक्त, 44 जनपदों के कुल 4,77,581 कृषकों के लिए 159 करोड़ 28 लाख 97 हजार 496 रुपए की धनराशि पूर्व में आवंटित की जा चुकी है. जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को यूपी सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए पीड़ित किसानों के लिए 160 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की बात कही थी. इस ऐलान के बाद सीधे उन पांच लाख किसानों को फायदा हुआ था जिनकी बाढ़ की वजह से फसल बर्बाद हो गई थी.

Advertisement
Advertisement