मुजफ्फरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए आम बजट पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार के चौथे बजट में भी अच्छे दिन नहीं आएं हैं.
None of their budgets got people 'achhe din'? Can't see any: Uttar Pradesh CM Akhilesh Yadav #UPpolls2017 pic.twitter.com/KsxRBbeNSz
— ANI UP (@ANINewsUP) February 2, 2017
इससे पहले डिंपल यादव भी बजट का विरोध कर चुकीं हैं. डिंपल का कहना था कि यह बजट किसान विरोधी है, इसमें किसानों के लिए लोगों को जनता के लिए कुछ नहीं किया गया है. बीजेपी हमेशा से सिर्फ नारे देती है जमीन पर कुछ नहीं करती है. बजट में उत्तर प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया गया है.