
पूर्ण आईपीएम अधिकारी अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद से यूपी की सियासत लगातार उबाल मार रही है. एक तरफ अमिताभ की गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी तरफ से भी यूपी के 9 अफसरों के खिलाफ परिवाद दर्ज करवा दी गई है. ऐसे में विवाद बढ़ता जा रहा है और आरोप- प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है.
अमिताभ ठाकुर पर तल्ख टिप्पणी
अब यूपी सरकार में कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक ने अमिताभ ठाकुर को आईना दिखाने का काम किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अमिताभ के खिलाफ सख्त कार्रवाई होकर रहेगी. वे कहते हैं कि कानून से ऊपर कोई भी नही है.आईपीसी और सीआरपीसी की किताब के तहत हर कानून तोड़ने वाले के खिलाफ कार्यवाही होगी चाहे कोई भी हो.
उनका इतना कहना ही बता रहा है कि अभी ये विवाद ठंडा नहीं पड़ने वाला और आने वाले दिनों में और बवाल होता दिखेगा. जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ ठाकुर को पिछले महीने 27 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. ठाकुर पर मुख्तार अंसारी के कहने पर रेप के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है. लेकिन अमिताभ ने लगातार यहीं आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है और झूठे केस में फंसाने का प्रयास है.
परिवारवाद पर साधा निशाना
वैसे यूपी के कानून मंत्री ने अमिताभ के अलावा दूसरे कई मुद्दों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने परिवारवाद वाली राजनीति पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी की शादी हो गई तो उनका बेटा अध्यक्ष बनेगा और सपा में अखिलेश यादव का बेटा अध्यक्ष बनेगा. बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसमे कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारियां दी जाती हैं.
उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश के सोशल मीडिया द्वारा जजों की छवि बिगाड़ने और कोई कानून न होने के बयान पर कहा कि उन्होंने सीजेआई के बयान को पढ़ा है, उनकी चिंता जायज है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी क्योकि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के लिए सॉफ्टवेयर पर दिक्कत आने के बाद सीजेआई द्वारा जजों को बेवजह परेशान किए जाने के आरोप पर कहा कि अब लगभग वर्चुअल सुनवाई बंद हो चुकी है और सभी न्यायालयों में सीधी सुनवाई होगी.सॉफ्टवेयर में हवा और सिग्नल के कारण दिक्कत आई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि कानून मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को बदायूं दौरे पर थे. उन्होंने वहां पर भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया था.