scorecardresearch
 

यूपी चुनाव: महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी की अहम बैठक में फैसला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं (Meetings with Congress Leaders) के साथ अगले साल के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
  • प्रियंका गांधी की यूपी नेताओं संग अहम मीटिंग
  • अगले साल होने वाले हैं यूपी चुनाव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं (Meetings with Congress Leaders) के साथ अगले साल के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया.

Advertisement

कांग्रेस ने बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का संकल्प लिया है. चुनाव से पहले कांग्रेस में संगठनात्मक एक्टिविटीज को तेज करने की मांग के बीच, प्रियंका गांधी ने रणनीति और योजना बनाने के लिए पार्टी की सलाहकार परिषद के साथ एक वर्चुअल बैठक की.

'बढ़ती महंगाई से परेशान है जनता'

सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेताओं के बीच बढ़ती कीमतों, कोरोना वायरस की स्थिति, राज्य में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव और संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविरों पर चर्चा हुई. प्रियंका गांधी वाड्रा ने बैठक के दौरान कहा कि लोग पेट्रोल-डीजल, सरसों के तेल, फलों और सब्जियों की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की लागत दोगुनी हो गई है, लेकिन उनकी आय में कमी आई है.

प्रियंका का आरोप- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की गोलीबारी

Advertisement

बैठक में प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा पर बात की और आरोप लगाया कि पथराव और गोलीबारी की घटनाओं में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे. बैठक में भाग लेने वाले कांग्रेस नेताओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार की निंदा करते हुए कहा कि वह सभी मामलों में विफल रही है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया है कि बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और राज्य में चल रहे 'जंगल राज' जैसे मुद्दों पर कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ लड़ाई को सड़कों पर लेकर जाएगी. बैठक में कांग्रेस के यूपी प्रमुख अजय कुमार लल्लू, पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और राशिद अल्वी सहित अन्य ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- यूपी में ‘हिंसा’ का नाम ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया

भूपेश बघेल से भी मिली थीं प्रियंका गांधी 

बैठक के एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी, जिनको लेकर सूत्रों ने बताया कि वे यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और बूथ प्रबंधन पर ध्यान देने के साथ कांग्रेस संगठन को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

 पिछले हफ्ते, कांग्रेस यूपी चीफ लल्लू ने विश्वास जताया था कि उनकी पार्टी सपा या बसपा के साथ गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ने और अपने दम पर अगली सरकार बनाने की क्षमता रखती है. उनका यह बयान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कोई बड़ा गठबंधन बनाने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद आया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement