गुरूवार को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के बीच महोबा में सपा-बसपा समर्थकों के बीच गोलियां चलने का मामला सामने आया है. बसपा प्रत्याशी के बेटे ने सपा प्रत्याशी सिद्धगोपाल शाहू के बेटे पर फायरिंग की है. फायरिंग में सपा प्रत्याशी का बेटा और यूथ ब्रिगेट के जिला अध्यक्ष सहित तीन लोग घायल हो गए हैं, जिसमें दो लोगों को झांसी रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है, मामले में बसपा प्रत्याशी पुत्र और नाती सहित बीस लोगों पर आरोप लगाया गया है. इलाके में अलर्ट के बाद प्रत्याशियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
(LIVE: यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, महोबा में सपा-BSP समर्थकों के बीच फायरिंग)
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 680 उम्मीदवार मैदान में हैं. 1 करोड़ 84 लाख 35 हजार लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
इन 12 जिलों में हो रहा है मतदान
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों की 53 सीटें इस चरण में हैं.