यूपी की चुनावी जंग चरम पर पहुंच गई है. अब सभी दलों का फोकस पूर्वांचल पर हो गया है. बीजेपी को सीधी चुनौती देने के लिए साथ आए सपा और कांग्रेस के नेता अखिलेश यादव और राहुल गांधी सोमवार को गोरखपुर में साझा रैली को संबोधित करेंगे.
सड़क पर ताकत दिखा रही है ये सियासी जोड़ी
बीजेपी के खिलाफ यूपी विधानसभा चुनाव के लिए इस बार सपा और कांग्रेस ने हाथ मिलाया है. सपा ने 403 में से 105 सीटें कांग्रेस को दी है. इससे पहले अखिलेश-राहुल लखनऊ, आगरा और इलाहाबाद में साझा रोड शो और रैली कर चुके हैं.
पूर्वांचल पर फोकस क्यों?
पूर्वांचल के कुल 28 जिलों के अंतर्गत 117 विधानसभा सीटे हैं. पूर्वांचल को यूपी की सत्ता का गेटवे माना जा रहा है ऐसे में सभी पार्टियां यहां ताकत लगाई हुईं हैं. बनारस में पीएम मोदी की रैली 3 मार्च को रैली होने वाली है. वैसे बनारस और उसके आसपास के जिलों में चुनाव अंतिम चरण में 8 मार्च को होना है.