scorecardresearch
 

मायावती ने कहा, अमित शाह से बड़ा कसाब नहीं हो सकता

अंबेडकर नगर की रैली में मायावती ने कहा कि आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई और कसाब नहीं हो सकता अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है. मायावती ने कहा कि अमित शाह ने जो अपने विरोधियों को कसाब की अर्थात आतंकियों की संज्ञा दी है वो उनकी घटिया सोच को पूर्ण रूप से दर्शाता है.

Advertisement
X
शाह पर मायावती का पलटवार
शाह पर मायावती का पलटवार

Advertisement

गुरूवार को यूपी के अंबेडकर नगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई कसाब नहीं हो सकता. मायावती बीजेपी अध्यक्ष के उस बयान का जवाब दे रही थीं जिसमें शाह ने कांग्रेस, सपा और बसपा को कसाब बताया था.

अंबेडकर नगर की रैली में मायावती ने कहा कि आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई और कसाब नहीं हो सकता अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है. मायावती ने कहा कि अमित शाह ने जो अपने विरोधियों को कसाब की अर्थात आतंकियों की संज्ञा दी है वो उनकी घटिया सोच को पूर्ण रूप से दर्शाता है.

क्या कहा था शाह ने
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर के चौरीचौरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को 'कसाब' से मुक्ति दिलाने की जरूरत है. शाह ने कहा कि मेरे कसाब कहने का कोई और अर्थ न लगाएं. कसाब से मेरा मतलब है 'क' यानी कांग्रेस, 'स' यानी समाजवादी पार्टी और 'ब' यानी बहुजन समाज पार्टी.

.

Advertisement
Advertisement