साल 2022 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर से राज्य के दौरे पर होंगे. इस दौरे की शुरुआत गोरखपुर से होगी. गोरखपुर में प्रधानमंत्री HURLके खाद के कारखाने का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वे गोरखपुर में ही एम्स अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वह जन सभा को संबोधित कर सकते हैं.
इसके अलावा 13 दिसंबर की सुबह वे अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्धाटन करेंगे. कॉरीडोर के उद्धाटन के बाद यहां लगातार एक माह तक 'चलो काशी' महोत्सव चलेगा.
इसके तहत काशी विश्वनाथ धाम और शहर के अन्य हिस्सों में लगातार कार्यक्रम होंगे. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर के सम्मेलनों के अलावा ओडीओपी, खेल, प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम भी चलते रहेंगे. बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम का काम 90% से भी ज्यादा पूरा हो चुका है.
गौरतलब है कि यूपी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे - वैसे राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज हो रही हैं. राज्य में सियासी पिच तैयार करने के लिए बीजेपी ऐड़ी चोटी का जोर लगाए है.
इसी कड़ी में बीते दिनों लखनऊ पहुंचे केंद्रीम गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए सपा को घेरा था और कहा था, 'अखिलेश यादव को मैं याद दिलाता हूं कि आपकी पार्टी की सरकार में निर्दोष रामभक्तों को गोलियों से भून दिया गया था. आज उसी जगह पर रामलला शान के साथ गगनचुंबी मंदिर में विराजमान होने वाले हैं.'