scorecardresearch
 

अखिलेश को मोदी का जवाब- मैं गधे की तरह देश के लिए काम करता हूं

उत्तर प्रदेश चुनावों के पांचवें चरण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बहराइच में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में बीजेपी की आंधी है. लोगों ने बीजेपी के लिए मतदान किया है. पीएम ने कहा कि लोग अपने भविष्य के बारे में सोच कर विकास के लिए वोट कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार भी जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
बहराइच में पीएम मोदी की रैली
बहराइच में पीएम मोदी की रैली

Advertisement

उत्तर प्रदेश चुनावों के पांचवें चरण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बहराइच में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में बीजेपी की आंधी है. लोगों ने बीजेपी के लिए मतदान किया है. पीएम ने कहा कि लोग अपने भविष्य के बारे में सोच कर विकास के लिए वोट कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार भी जमकर निशाना साधा.

गधे वाले बयान पर अखिलेश को जवाब
गधे वाले बयान को लेकर मोदी ने अखिलेश को जवाब दिया. पीएम ने कहा मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं. सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. गधा वफादार होता है उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है.

क्या कहा पीएम ने?
पीएम मोदी ने कहा- अखिलेश जी को सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने वाले गधों से डर लगने लगा गया है. लोकतंत्र में आलोचनाएं होती है, मैं अपनी हर आलोचना हंस कर स्वीकार करता हूं. लेकिन अखिलेश को बताना चाहूंगा कि गधे से भी प्रेरणा ली जा सकती है. गधा अपनी पूरी मेहनत से काम करता है, बीमार हो, तब भी पूरी मेहनत से काम करता है, चीनी या चूना का भेद किए बिना सामान ढोता है. मैं भी बड़े गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और बिना थके, पूरी मेहनत से बिना छुट्टी लिए लगातार काम करता आ रहा हूं. इस देश के सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक है और वो जो आदेश देते हैं, उसे बिना थके, बिना रूके पूरा करता हूं.

Advertisement

बहराइच की रैली में ये बोले पीएम:
-यूपी की जनता किसी भी अवसरवादी गठबंधन को स्वीकार करने वाली नहीं है
-यूपी के मुख्यमंत्री अपने 5 वर्षों के कार्यों का उत्तर नहीं दे रहे हैं और अभी भी बिना संकोच और शर्म के बोल रहे हैं कि काम बोलता है

Advertisement
Advertisement