कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही हमारा गठबंधन हुआ, पीएम मोदी का मुंह उतर गया. राहुल गांधी बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बिल्कुल बर्बाद कर दिया है.
राहुल गांधी बोले कि हिंदुस्तान का पीएम, रायबरेली और अमेठी के लोगों को तकलीफ क्यों पहुंचा रहा है. पीएम ने बनारस में जो भी वादे किये हैं, उनमें से एक भी वादा नहीं निभाया है.
राहुल ने कहा कि 2019 में पीएम को गुजरात वापिस भेजेंगे, नोटबंदी की मार से उबर नहीं पा रहे हैं छोटे दुकानदार.