scorecardresearch
 

यूपी विजय के लिए अखिलेश का 'पीके' फॉर्मूला !

समाजवादी पार्टी ने चुनावों में प्रचार के लिए छोटे वाहनों के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की शुरुआत की है. सपा के इस प्रचार वाहन में नेताजी मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की तस्वीर दिख रही है. किसी भी वाहन में शिवपाल यादव की तस्वीर नहीं है.

Advertisement
X
सपा की प्रचार गाड़ी
सपा की प्रचार गाड़ी

Advertisement

समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के अंत के बाद अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ध्यान पूरी तरह से चुनाव के जीतने पर है. यही वजह है कि जबसे चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के सिंबल और नाम का असली हकदार उन्हें बताया है तभी से अखिलेश पूरी तरीके से एक्शन में दिख रहे हैं.

समाजवादी पार्टी ने चुनावों में प्रचार के लिए छोटे वाहनों के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की शुरुआत की है. सपा के इस प्रचार वाहन में नेताजी मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की तस्वीर दिख रही है. किसी भी वाहन में शिवपाल यादव की तस्वीर नहीं है.

अखिलेश का पीके फॉर्मूला
अखिलेश यादव ने अपने प्रचार में सभी हाईटेक तरीकों को अपना रहे हैं फिर चाहे वह उनकी हाईटेक बस हो या फिर सोशल मीडिया पर धुंआधार प्रचार लेकिन इस बार अखिलेश के प्रचार में पीके फार्मूला साफ झलक रहा है. बिहार चुनावों में नीतीश कुमार के लिए रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर ने हाईटेक वाहनों की जगह छोटे वाहनों के जरिये प्रचार किया था. अब वही फार्मूला अखिलेश यादव के प्रचार में दिखाई दे रहा है.

Advertisement

 

पीके के कारण बनी गठबंधन की बात अखिलेश यादव पिछले कुछ समय से लगातार कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं. इसकी मुख्य वजह प्रशांत किशोर ही रहे हैं. अखिलेश ने कुछ समय पहले प्रशांत किशोर से मुलाकात भी की थी और अब कांग्रेस और सपा के गठबंधन की बात आखिरी दौर में है.

Advertisement
Advertisement