scorecardresearch
 

YOGI 2.0 की नई टीम कैसी होने वाली है, और क्या है अमित शाह का प्लान? जानिए सबकुछ

यूपी में बड़ी जीत के बाद बीजेपी के सामने अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि नई सरकार में किसे क्या पद दिया जाए. किसका प्रमोशन हो और किसका पत्ता काटा जाए. नाम तो कई चल रहे हैं, लेकिन फैसले पर मुहर गृह मंत्री अमित शाह लगाने वाले हैं.

Advertisement
X
योगी कैबिनेट में कौन होगा शामिल, अमित शाह बना रहे प्लान
योगी कैबिनेट में कौन होगा शामिल, अमित शाह बना रहे प्लान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में कुल 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं
  • बीजेपी का तीन डिप्टी सीएम बनाने पर विचार

उत्तर प्रदेश बीजेपी टीम के 'कैप्टन' योगी आदित्यनाथ होंगे, इसमे कोई शक नहीं, लेकिन योगी की टीम में कौन-कौन शामिल होगा, कौन उप कप्तान होगा, कौन ओपनिंग बल्लेबाज होगा, कौन टॉप बॉलर होगा, इसे लेकर लोगों में सस्पेंस बड़ा है.

Advertisement

BJP ने अमित शाह को यूपी का पर्यवेक्षक बनाया है, यानी अमित शाह कोच की भूमिका में हैं और यूपी बीजेपी टीम की ताकत और कमजोरी दोनों से वाकिफ हैं, ये भी सब जानते हैं कि अमित शाह की रणनीति पर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में जीत का चौका लगाया है.

नए चेहरों पर जोर, जाति संतुलन पर नजर

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में कैप्टन योगी की अगुवाई में सियासी मैदान पर उतरने वाली टीम में कई चेहरे. चौंकाने वाले हो सकते हैं, यानी अमित शाह यूपी बीजेपी को कोई बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार कई बड़े नेताओं की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है तो पार्टी संगठन के कई नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.और तो और बीजेपी जिस सोशल इंजीनियरिंग के दम पर यूपी में एक के बाद एक जीत दर्ज कर रही है, उसकी झलक भी नई टीम मे दिखेगी. वहीं टीम योगी में निषाद पार्टी और अपना दल से किन खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया जाएगा, ये तय हो चुका हैं, बस एलान बाकी है.

Advertisement

लखनऊ में योगी आदित्यनाथ जीत की होली मना चुके हैं और अब दिल्ली में अपनी टीम पर मुहर लगवाने पहुंचे हैं. सूत्रों से मिली डिटेल के मुताबिक मीटिंग में नई सरकार में शामिल होने वाले चेहरों के साथ-साथ अगले 100 दिनों के एक्शन का रोड- मैप करीब-करीब तैयार हो गया है. मीटिंग के दौरान पुराने चेहरों को रीपिट करने पर मुहर लगी, नए चेहरों को शामिल करने पर चर्चा हुई, सहयोगियों की हिस्सेदारी का फॉर्मूला निकला, घोषणा पत्र के मुद्दों को पूरा करने का रोडमैप.

क्या होगा कोई बड़ा सरप्राइज?

वैसे माना यही जा रहा है कि मोदी और शाह गुजरात की तरह कोई चौंकाने वाला फैसला कर सकते हैं, मतलब ये कि टीम योगी में आपको एकदम नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. बीते छह दिनों में ये दूसरा मौका हैं जब योगी आदित्यनाथ दिल्ली में हैं,पहली बार शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी और इस बार मंत्रिमंडल को लेकर अहम बैठक करने पहुंचे.

उत्तर प्रदेश में संविधान के हिसाब से 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं, 60 मंत्रियों में ही मुख्यमंत्री शामिल हैं, मंत्रियों के नाम करीब-करीब तय हो चुके हैं, लेकिन हम योगी की नई टीम को लेकर कुछ दिलजस्प जानकारी आपको देते हैं, योगी की दूसरी इनिंग के साथ कई नई वैकेंसी भी हैं, क्योंकि बीजेपी के 11मंत्री चुनाव हार गए, 3 मंत्रियों का टिकट कटा, तीन पार्टी छोड़कर चले गए, यानी नई टीम ने 17 नए चेहरों की संभावनाएं हैं.

Advertisement

आजतक ब्यूरो

Advertisement
Advertisement