उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए रैलियों और रोड शो पर भले ही रोक लगा दी गई हो, लेकिन पार्टी नेता डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चालू है. डोर-टू-डोर अभियान के तहत गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मथुरा से यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत के बाद नोएडा पहुंचे.
गौतबबुद्ध नगर के दादरी में शाह ने बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया. बीजेपी नेता शाह ने यहां लोगों के घरों के बाहर जाकर मतदाताओं को पर्चे बांटे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रचार के इसी स्टाइल में घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. गुरुवार को राजनाथ सिंह ने मोदीनगर में प्रचार किया. राजनाथ सिंह से पहले बीजेपी पार्टी के चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर लखनऊ में प्लैकार्ड लेकर सड़कों पर उतर चुके हैं.
रुद्रप्रयाग जाएंगे अमित शाह
यूपी की तरह अमित शाह उत्तराखंड में भी शुक्रवार को डोर-टू-डोर प्रचार अभियान में शामिल होंगे. अमित शाह ने ट्वीट किया, 'देवभूमि उत्तराखंड के प्रवास पर रुद्रप्रयाग में रहूंगा. यहां अपने दिन की शुरुआत बाबा रुद्रनाथ मंदिर में महादेव का आशीर्वाद लेकर करूंगा. फिर रुद्रप्रयाग में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करूंगा…उसके पश्चात अलग-अलग कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद करूंगा.'
बिजनौर में कमान संभालेंगे योगी आदित्यनाथ
एक तरफ अमित शाह, राजनाथ सिंह रण में तो हैं तो दूसरी तरफ जल्द ही योगी आदित्यनाथ बिजनौर में प्रचार की कमान संभालेंगे. सीएम योगी तीन जगह जनसम्पर्क के अलावा प्रभावी मतदाता सम्मेलन में लोगों से बात करेंगे. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मेरठ दौरा किया और जनसम्पर्क किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शुक्रवार को शाहजहांपुर सदर और फरीदपुर में घर-घर प्रचार करेंगे.
अखिलेश और प्रियंका भी रण में
बीजेपी की तरह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब तक डोर-टू-डोर कैंपेन में नहीं उतरी हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती की अगर बात करें तो उन्होंने अभी अपनी पहली जनसभा की घोषणा की है जो 2 फरवरी को है. ऐसे में जनता के द्वार पहुंचने में अभी ये दल सीधे तौर पर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथी जयंत चौधरी ने जरूर पहले चरण के लिए जनसम्पर्क किया है और लोगों के बीच जा रहे हैं.
डोर-टू-डोर कैंपेन के बारे में बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है, 'बड़ी रैलियां बड़े आयोजन जनता से नेताओं की एक दूरी होती है. जनता अपनी बात सीधे नहीं कह पाती. वहीं, जनसम्पर्क में नेताओं को जनता की खुशी या आक्रोश दोनों का पता चल जाता है.'
हर जगह प्रियंका और राहुल गांधी की मांग
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा, 'भूपेश बघेल ने कई जगह डोर-टू-डोर प्रचार किया है. गुरुवार को सचिन पायलट ने भी साहिबाबाद में जनसम्पर्क किया है. हमारे 255 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. सभी जगह प्रियंका, राहुल की मांग है. इसका पूरा ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है. जल्दी ही वो जनसम्पर्क करेंगे.'