scorecardresearch
 

PM मोदी बोले- यूपी ने मुझे गोद लिया, मैं मां-बाप को छोड़ने वाला बेटा नहीं

उत्तर प्रदेश में दो चरण के चुनाव समपन्न हो चुके हैं और अब सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के लिए प्रचार में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई पहुंचे. आपको बता दें कि मतदान होने से तीन दिन पूर्व वह यहां जनसभा के लिए आए हैं. ऐसा ही लोकसभा चुनाव के दौरान हुआ था जब पीएम मोदी ने तीन दिन पहले यहां रैली की थी.

Advertisement
X
हरदोई में पीएम मोदी की रैली
हरदोई में पीएम मोदी की रैली

Advertisement

उत्तर प्रदेश में दो चरण के चुनाव समपन्न हो चुके हैं और अब सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के लिए प्रचार में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई पहुंचे. आपको बता दें कि मतदान होने से तीन दिन पूर्व वह यहां जनसभा के लिए आए हैं. ऐसा ही लोकसभा चुनाव के दौरान हुआ था जब पीएम मोदी ने तीन दिन पहले यहां रैली की थी. 

हरदोई में बोले पीएम मोदी-
- यूपी चुनाव के पहले दो चरणों में बीजेपी का घोड़ा तेजी से आगे बढ़ा.
- पहले दो चरणों में भारी जनसमर्थन के लिए यूपी की जनता का शुक्रिया.
- भारत के वैज्ञानिकों की दुनिया भर में तारीफ हुई.
- देश आगे बढ़ रहा है लेकिन यूपी नहीं बढ़ा तो कैसे चलेगा.
- यूपी के नौजवान को रोजगार मिल जाए तो गरीबी खत्म हो जाएगी.
- यूपी के विकास के बारे में किसी ने नहीं सोचा.
- यूपी में सभी ने वोट बैंक की राजनीति की.
- सपा, बसपा, कांग्रेस से मुक्त किए बिना नहीं बदलेगा यूपी का भाग्य.
- यूपी के आशीर्वाद से ही गरीब मां का बेटा पीएम बन गया.
- भगवान कृष्ण यूपी की धरती पर पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई.
- मैंने गुजरात में जन्म लिया और यूपी ने मुझे गोद लिया है.
- मैं मां-बाप को छोड़ने वाला बेटा नहीं हूं.
- थानेदार को शिकायत दर्ज करने से पहले इलाके के सपा नेता से पूछना पड़ता है.
- यूपी में सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं होती हैं.
- अगर कोई उभरता तो साल भर में उसका पत्ता साफ कर दिया जाता है.
- देश में सबसे ज्यादा गैंगरेप की घटना यूपी में होती है.
- यूपी में कट्टे का राज चलता है.
- दलितों पर अत्याचार की देश की 20 प्रतिशत से ज्यादा घटना यूपी में.
- हरदोई में गैर-कानूनी खनन का बोलबाला.
- अवैध खनन पर खबर छापने वालों को दी जाती है मौत की धमकी.
- पुलिस थानों से भी दी जाती है धमकी.
- विश्वकर्मा श्रम योजना शुरु की जाएगी.
- छोट कामगारों को आर्थिक मदद की जाएगी.
- बीजेपी की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
- पिछले दो साल में यूरिया की मांग के लिए एक भी मुख्यमंत्री की चिट्ठी मुझे नहीं आई.
- अखिलेश जी ने किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा नहीं होने दिया.
- जिनका काम बोलता है, उनका किसान नहीं बोलता कि बीमा मिला है.
- मैं एक निर्णय करता हूं तो सामने डराने वाले 50 खड़े हो जाते हैं.
- मैं किसी से नहीं डरता, क्योंकि मैं गरीबी में पैदा हुआ और गरीबों के लिए जीता हूं.
- आज भी करोड़ों मां-बहनों को अंधेरे में शौच जाना पड़ता है.
- हरदोई जिले में सवा लाख एलईडी बल्ब पहुंचे.

Advertisement

कांग्रेस का मोदी पर हमला
पीएम मोदी की लगातार रैलियों के बीच कांग्रेस ने पीएम पर हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एक ओर सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं, तो वहीं प्रधानमंत्री चुनावी रैलियां कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि पिछले 32 महीनों में 188 जवान मारे जा चुके हैं, वहीं इसी बीच कुल 10 हमले हुए हैं. कांग्रेस ने कहा कि देश के गृहमंत्री भी प्रचार में व्यस्त हैं तो वहीं रक्षामंत्री सो रहे हैं.

कन्नौज में बोला था गठबंधन पर हमला
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने कन्नौज में रैली को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम ने अखिलेश यादव समेत गठबंधन पर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा था कि 4 मार्च 1984 को मुलायम सिंह जी पर गोलियां चलीं. चौधरी चरण और अटल जी ने कांग्रेस के खिलाफ मुलायम जी को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन चलाया. अखिलेश जी याद कीजिए वो दिन जब कांग्रेस ने आपके पिता पर इतना गंभीर हमला कराया. कांग्रेस के साथ जाना अखिलेश के लिए शर्म की बात.

Advertisement
Advertisement