उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election) को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने समीकरण साधने में जुट गई हैं. कल आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि 2022 में 'आप' यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी, तो वहीं आज एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ पहुंचकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भसपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. इस दौरान ओवैसी ने आम आदमी पार्टी को लेकर भी एक बयान दिया, जिसके बाद राजनीति गर्मा गई है.
दरअसल, बिहार के बाद असदुद्दीन ओवैसी यूपी में भी अपनी पार्टी के विस्तार के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं. ऐसे में आज जब उनसे पूछा गया कि क्या यूपी चुनाव में उनकी पार्टी 'आप' से बातचीत करेगी तो ओवैसी ने कहा कि 'मैं और ओमप्रकाश राजभर आपके सामने बैठे हैं. हम इनके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे.' ऐसे में एआईएमआईएम और 'आप' के साथ चुनाव लड़ने की अटकलें लगनी शुरू हो गईं हैं, हालांकि, दोनों पार्टियों की तरफ ऐसे कोई संकेत नहीं दिए गए हैं.
मालूम हो कि यूपी में योगी सरकार से मुकाबला करने के लिए जहां सपा-बसपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां ताल ठोक रही हैं, तो वहीं 'आप', एआईएमआईएम, भसपा, जैसी पार्टियां भी चुनावी समर को और दिलचस्प बनाने के इरादे से मैदान में उतरने का मन बना रही हैं.
गौरतलब है कि 'आप' ने हाल ही में गोवा के जिला पंचायत चुनावों में अपना खाता खोला है. इधर, यूपी में संजय सिंह की अगुवाई में AAP लगातार कई मौकों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती आई है.
उधर, हाल ही में हुए बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी के 5 विधायक जीते हैं. साथ ही बिहार के कई मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पार्टी का वोट शेयर भी बढ़ा है. ऐसे में अब ओवैसी की नजर यूपी चुनाव पर है.
देखें: आजतक LIVE TV
फिलहाल, इन बदली परिस्थितियों में बीजेपी की रणनीति क्या होगी? वह कैसे सत्ता पर काबिज रहेगी? साथ ही विपक्ष द्वारा किये जा रहे नए सियासी प्रयोगों को कैसे वह असफल करेगी, यह सब देखना बेहद दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें: