scorecardresearch
 

UP: लायन सफारी पर्यटकों के लिए खुला, कोविड नियमों का करना होगा पालन

यूपी में लायन सफारी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. अभी पर्यटकों के लिए बियर सफारी, डियर सफारी, ब्लैकबक, एंटीलोप सफारी खोला गया है. कोरोना नियमों के तहत आने वाले पर्यटकों को गाड़ी में बैठे-बैठे ही लायन सफारी में शेरों के दीदार कराए जाने लगे हैं.

Advertisement
X
लायन सफारी पर्यटकों के लिए खोला गया, जल्द ही मिलेगी ये सुविधाएं (प्रतीकात्मक फोटो)
लायन सफारी पर्यटकों के लिए खोला गया, जल्द ही मिलेगी ये सुविधाएं (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सफारी पार्क को पर्यटकों के लिए तैयार किया गया
  • लायन सफारी पार्क में इस समय 18 शेर मौजूद हैं

यूपी का पर्यटन स्थल सफारी पार्क में लायन सफारी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. यहां अभी 18 शेर मौजूद हैं. पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के चलते दो शेरनी जेनिफर और गौरी बीमार हुईं थीं, लेकिन अब शेरनियां लगभग स्वस्थ हैं. इनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

Advertisement

बता दें, इटावा जनपद में पर्यटन का केंद्र बना लायन सफारी जो कि सफारी पार्क के नाम से भी जाना जाता है. इसमें शेरों का प्रजनन केंद्र भी स्थापित है. लायन सफारी पार्क में बने लेपर्ड सफारी में 8 लेपर्ड, डियर सफारी में 45 शीतल और 13 सांभर मौजूद हैं. एंटीलोप सफारी में 75 काले हिरण, बियर सफारी में 3 भालू और 3 नीलगाय हैं. इन सभी को बहुत ही सुरक्षित तरीके से रखा गया है. कोविड नियमों के तहत पर्यटकों को सफारी पार्क में घुमाया जा रहा है.

सफारी पार्क के उपनिदेशक दिवाकर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही प्रदेश अनलॉक हुआ है. उसके बाद से पूरे सफारी पार्क को पर्यटकों के लिए तैयार किया गया. कोविड नियमों के तहत पर्यटकों को जानवरों के दीदार कराए जा रहे हैं. अब पर्यटकों को अपने वाहन में बैठे-बैठे लायन सफारी पार्क के अंदर से शेरों के दीदार कराए जा रहे हैं..

Advertisement

पिछले दिनों जेनिफर शेरनी और गौरी शेरनी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डॉक्टर टीम के अथक प्रयासों से अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. अब फिर से बरेली के आईबीआरआई के संस्थान में सैंपल भेजा गया है. एक बार फिर से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही शेरनियों को इनके बाड़े में भेजा जाएगा. जहां पर्यटक इनको देख सकेंगे, लायन सफारी पार्क में इस समय 18 शेर मौजूद हैं.

अभी पर्यटकों के लिए बियर सफारी, डियर सफारी, ब्लैकबक, एंटीलोप सफारी खोला गया है. कोरोना नियमों के तहत आने वाले पर्यटकों को गाड़ी में बैठे-बैठे ही लायन सफारी में शेरों के दीदार कराए जाने लगे हैं. पर्यटकों के लिए बहुत जल्द एयर कंडीशन बस की सुविधा शुरू की जा रही है जिससे कि गर्मियों में भी पर्यटक अपने परिवार के साथ पूरा आनंद ले सकें. अगले महीने से पर्यटकों को पैदल नजदीक से शेरों को दिखाया जाएगा, इसकी भी तैयारी चल रही है. (इनपुट-अमित तिवारी)

इसे भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement