यूपी के फर्रुखाबाद (UP Farrukhabad) में BJP के सांसद मुकेश राजपूत ने गुरुवार को 'The Kashmir Files' की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आपातकाल और 'राम भक्तों' पर गोलीबारी पर भी फिल्में बनाई जानी चाहिए. लोगों को सच पता होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: क्यों कपिल शर्मा से नाराज हुए अनुपम खेर? 'आधे सच' से विवेक अग्निहोत्री ने उठाया पर्दा
एजेंसी के अनुसार, सांसद ने 'द कश्मीर फाइल्स' की सराहना करते हुए कहा कि इस फिल्म में 1990 के दशक के दौरान घाटी से पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है. लोगों को पता होना चाहिए कि किस प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने लोगों पर अत्याचार किया. सांसद राजपूत ने यहां अपने आवास पर कहा कि मुलायम सिंह यादव ने राम भक्तों पर गोली चलाने और इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर भी फिल्में बननी चाहिए. लोगों को पता होना चाहिए कि किस सीएम और पीएम ने अत्याचार किया है और कैसे किया है.
'फिल्म ने पंडितों के नरसंहार का किया पर्दाफाश'
राजपूत ने कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने पंडितों के नरसंहार का पर्दाफाश किया है, जिसे अब तक छिपाकर रखा गया था. सांसद ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को अनुचित कहा. हिजाब विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए भी एक ड्रेस कोड बनाया जाना चाहिए. यूपी विधानसभा चुनाव में न केवल अल्पसंख्यकों, बल्कि यादवों और दलितों ने भी भाजपा को वोट दिया था.