scorecardresearch
 

अपनी ही सरकार के एक विभाग पर भड़के आजम खान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने सूबे के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को एक पत्र लिखकर वित्त विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने सूबे के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को एक पत्र लिखकर वित्त विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है.

Advertisement

आजम ने पत्र में साफतौर पर कहा है कि वित्त विभाग की ओर से विगत दो वर्षों से उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. आजम ने अपने पत्र में वित्त विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है.

पत्र में उन्होंने लिखा है, 'जब तक वित्त विभाग अड़ंगेबाजी करता रहेगा तब तक प्रदेश की जनता का कोई विकास कार्य पूरा नहीं हो सकता. इसलिए प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं.'

आजम ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है, 'मैं आपको यह सूचित करना आवश्यक समझता हूं कि हज कमेटी अब हज हाउस को बनाने में इच्छुक नहीं है. हज हाउस की इमारत की जमीन अब किसी अन्य कार्य में लिया जाना चाहिए.'

आजम ने मुख्य सचिव से कहा है कि वित्त विभाग द्वारा जिस प्रकार की टिप्पणियां की गई हैं, इससे लगता है कि हज कमेटी चोर-उचक्कों का गिरोह है और ऐसे चोर-उचक्कों को सरकार की मदद से कोई धार्मिक सद्भाव पैदा करने का हक नहीं है.

Advertisement

आजम ने अपने पत्र में यह भी साफ किया है कि वह वित्त विभाग द्वारा लगाए गए किसी आरोप को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.

उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद में बनने वाले हज हाउस की घोषणा उस समय की गई थी, जब लखनऊ में मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनी नगर की घोषणा की गई थी. तब से लेकर अब तक लगभग 10 वर्षों से गाजियाबाद हज हाउस का काम अधूरा पड़ा हुआ है. इसी मसले को लेकर आजम ने मुख्य सचिव को यह कड़ा पत्र लिखा है.

Advertisement
Advertisement