scorecardresearch
 

गाजियाबाद: दो प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी, एक की मौत

दो बिजनेसमैन. एक गाड़ी. घर से ऑफिस का रास्‍ता. गाड़ी तेज रफ्तार में मंजिल की ओर बढ़ रही है. तभी सड़क के बीचों-बीच पांच अज्ञात लोग आ जाते हैं और देखते ही देखते गालियों की बरसात हो जाती है. इस हमले में मौके पर ही एक दोस्‍त की मौत हो जाती है, जबकि दूसरा शरीर में 7 गोलियां खाए अस्‍पताल के बिस्‍तर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दो बिजनेसमैन. एक गाड़ी. घर से ऑफिस का रास्‍ता. गाड़ी तेज रफ्तार में मंजिल की ओर बढ़ रही है. तभी सड़क के बीचों-बीच पांच अज्ञात लोग आ जाते हैं और देखते ही देखते गालियों की बरसात हो जाती है. इस हमले में मौके पर ही एक दोस्‍त की मौत हो जाती है, जबकि दूसरा शरीर में 7 गोलियां खाए अस्‍पताल के बिस्‍तर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

Advertisement

यह हमला भले ही फिल्‍मी अंदाज में हो, लेकिन यह सच्‍चाई देश की राजधानी दिल्‍ली-एनसीआर इलाके की है. चुनावी मौसम में जहां पुलिस से सुरक्षा को लेकर अपेक्षाए बढ़ जाती हैं, वहीं अपराधी खुलेआम सड़क पर गोली चलाते हैं. किसी की जान लेते हैं और फिर आराम से फरार हो जाते हैं.

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर इलाके में सोमवार को पुलिस की नाकामी और अपराधियों के बुलंद हौंसले की यह दास्‍तान स्‍थानीय लोगों लिए सनसनी बनकर उभरी है. यह वाजिब भी है क्‍योंकि प्रॉपर्टी डीलरों प्रवीण चौधरी और कृष्‍णपाल त्‍यागी पर अंधाधुंध फायरिंग और करीब 25 राउंड गोलियों की कहानी मिनटों में ही नहीं खत्‍म हुई होगी. यकीनन यह हमला एक सोची-समझी योजना के तहत हुई, जिसके लिए अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

Advertisement

प्रवीण के भाई कुलदीप चौधरी बताते हैं कि हमले में कृष्णपाल त्यागी की मौत हो गई हैं, जबकि प्रवीन चौधरी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्‍हें एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती किया गया है. हमला किसने किया इस बारे कोई जानकारी नहीं है.

प्रॉपर्टी विवाद में हुआ हमला!
कुलदीप कहते हैं, 'प्रॉपर्टी का कारोबार ऐसा है कि उसमें कभी भी कुछ हो सकता है. संभव है कि भाई पर हमला प्रॉपर्टी विवाद में ही हुआ हो.'

दूसरी ओर, मामले में पुलिस के हाथ भी अभी खाली हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि हमले का अंदाज बताता है कि मामला गंभीर है. पुलिस मामले में कृष्णपाल और प्रवीण के दोस्तों और घर वालों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों दोस्‍तों ने काफी कम समय में प्रॉपर्टी के कारोबार में अच्‍छा पैसा कमा लिया है. ऐसे में हमले की वजह प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार ही जान पड़ता है.

Advertisement
Advertisement