उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अखिल भारतीय सवर्ण महासभा के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सवर्ण समाज के लोगों ने अपनी मांग के समर्थन में सिर मुंडवा कर प्रदर्शन किया. ये लोग आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर रहे थे.
भारतीय सवर्ण महासभा के मुताबिक संगठन को दलितों के आरक्षण से दिक्कत नहीं है लेकिन सवर्ण समाज के गरीबों को भी आरक्षण मिलना चाहिए.
संगठन ने कहा कि सवर्ण समाज में भी गरीब हैं जिनपर सरकार को ध्यान देना चाहिए. हम सरकार से आर्थिक स्तर के हिसाब से आरक्षण चाहते हैं. उन्हें भी बेहतर जिंदगी जीने का हक है. ऐसा सांकेतिक प्रदर्शन हम पहले भी कई बार कर चुके हैं.
Firozabad: Members of Bhartiya Savarn Mahasabha tonsured their heads, demanding reservation on the basis of economic status. pic.twitter.com/Ho26hXW2T6
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2018
गौरतलब है कि सवर्ण महासभा का ये प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है जबकि देश में एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर बवाल मचा हुआ है. आरक्षण के समर्थन और विरोध में आवाजें मुखर हो रही हैं.
2016 में जाट आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने बड़ा आंदोलन किया और हरियाणा कई दिनों तक हिंसा की आग में जलता रहा. इसके अलावा 2015 में गुजरात में पटेल आरक्षण को लेकर जमकर हिंसा हुई.