scorecardresearch
 

आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग के लिए सवर्णों ने सिर मुंडवाए

भारतीय सवर्ण महासभा के अध्यक्ष संजीव उपाध्याय के मुताबिक उनके संगठन को दलितों के आरक्षण से दिक्कत  नहीं है लेकिन वे चाहते हैं कि सवर्ण समाज के गरीबों को भी आरक्षण मिलना चाहिए.

Advertisement
X
भारतीय सवर्ण महासभा के सदस्य सिर मुंडवाते हुए
भारतीय सवर्ण महासभा के सदस्य सिर मुंडवाते हुए

Advertisement

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अखिल भारतीय सवर्ण महासभा के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सवर्ण समाज के लोगों ने अपनी मांग के समर्थन में सिर मुंडवा कर प्रदर्शन किया. ये लोग आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर रहे थे.

भारतीय सवर्ण महासभा के मुताबिक संगठन को दलितों के आरक्षण से दिक्कत नहीं है लेकिन सवर्ण समाज के गरीबों को भी आरक्षण मिलना चाहिए.

संगठन ने कहा कि सवर्ण समाज में भी गरीब हैं जिनपर सरकार को ध्यान देना चाहिए. हम सरकार से आर्थिक स्तर के हिसाब से आरक्षण चाहते हैं. उन्हें भी बेहतर जिंदगी जीने का हक है. ऐसा सांकेतिक प्रदर्शन हम पहले भी कई बार कर चुके हैं.  

गौरतलब है कि सवर्ण महासभा का ये प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है जबकि देश में एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर बवाल मचा हुआ है. आरक्षण के समर्थन और विरोध में आवाजें मुखर हो रही हैं.

Advertisement

2016 में जाट आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने बड़ा आंदोलन किया और हरियाणा कई दिनों तक हिंसा की आग में जलता रहा. इसके अलावा 2015 में गुजरात में पटेल आरक्षण को लेकर जमकर हिंसा हुई.

Advertisement
Advertisement