scorecardresearch
 

UP: दादा-दादी से न मिल पाए बच्चा इसलिए मां ने पैर में जंजीर डालकर लगाया ताला

मामला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कस्बे के गंगानगर मोहल्ले का है. मां ने बच्चे के पैर में लोहे की जंजीर डालकर उसमें ताला लगाकर घर के बाहर चली गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्चे के पैर से जंजीर खुलवाई.

Advertisement
X
मां ने बच्चे के पैर में जंजीर डालकर लगाया ताला
मां ने बच्चे के पैर में जंजीर डालकर लगाया ताला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का मामला
  • पुलिस ने बच्चे को जंजीर से कराया आजाद

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक मां ने अपने 12 साल के बच्चे को दादा-दादी के पास जाने से रोकने के लिए उसके पैर में जंजीर डालकर ताला लगा दिया. मामला शिकोहाबाद कस्बे के गंगानगर मोहल्ले का है. मां ने बच्चे के पैर में लोहे की जंजीर डालकर उसमें ताला लगाकर घर के बाहर चली गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्चे के पैर से जंजीर खुलवाई.

Advertisement

बच्चे ने की बताया कि मां अक्सर ऐसा करती है ताकि वह अपने दादा-दादी के पास न जा सके. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ जब महिला दोपहर में घर से बाहर जा रही थी तो उसे डर था कि बच्चा अपने दादा के पास न चला जाए तो उसने अपने बच्चे के पैर में जंजीर डालकर उसमें ताला लगा दिया.

यह बात थोड़ी दूर पर अलग मोहल्ले में रह रहे दादा और दादी को पता लग गई. इसके बाद बच्चे के दादा रफीकुद्दीन और दादी कमरजहां तुरंत ही शिकोहाबाद थाने में पहुंचे और बच्चे को आजाद कराया. दादा ने बताया कि उसके बेटे की चार माह पूर्व ही मौत हुई है, रुपयों के लेन-देन में विवाद है, जिस कारण बहु बच्चों को दादा-दादी से मिलने नहीं देती.

रफीकुद्दीन ने बताया कि उनके बेटे की मौत के बाद बहू अपने बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई, बाद में फिर वह गंगानगर मोहल्ले में ही रहने लगी, बच्चों का हम लोगों से काफी लगाव था लेकिन बहू को यह मंजूर नहीं कि नाती अपने दादा से मिले, इसलिए बहू अपने बच्चे के पैर में जंजीर डालकर ताला लगा जाती थी.

Advertisement

जब यह मामला पुलिस में पहुंचा तो महिला रोती हुई थाने आई और सभी से माफी मांगी. बाद में महिला ने सास ससुर से भी माफी मांगी. शिकोहाबाद थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि माफीनामा के बाद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और सभी सकुशल अपने घर चले गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement