scorecardresearch
 

पांच साल पहले डरा धमकाकर मुसलमान बनाने की शिकायत

जबरन धर्मांतरण पर सियासी बवाल और बयानबाजी के बीच यूपी में डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. राज्य के बड़ौत गांव में रहने वाले एक शख्स का कहना है कि करीब पांच साल पहले उसे और उसके तीन बच्चों को हिंदू से मुसलमान बना दिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Advertisement
X

जबरन धर्मांतरण पर सियासी बवाल और बयानबाजी के बीच यूपी में डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. राज्य के बड़ौत गांव में रहने वाले एक शख्स का कहना है कि करीब पांच साल पहले उसे और उसके तीन बच्चों को हिंदू से मुसलमान बना दिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गढ़ी कंगरान निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल्ला रविवार को अपनी शि‍कायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा. अपनी शि‍कायत में उसने कहा कि उसका और उसके तीन बच्चों का धर्म परिवर्तन करवाकर उन्हें हिंदू से मुस्लिम बना दिया गया. इसके लिए पहले तो उन्हें लालच दिया गया, जबकि बाद में डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन करवाया गया. अब्दुल्ला ने बताया कि उसकी मर्जी के बगैर तीनों बच्चों को मदरसों में पढ़ाया गया. लेकिन अब वह फिर से हिंदू बनना चाहता है.

दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद ने शीशपाल शर्मा से मोहम्मद अब्दुल्ला बने उस शख्स और उसके परिवार के शुद्धिकरण का ऐलान कर दिया है. अब्दुल्ला अपनी पत्नी और चार बच्चों समेत रविवार दोपहर दिल्ली बस स्टैंड पर वीएचपी के जिलाध्यक्ष सहदेव सिंह से भी मिला. इसके बाद बड़ौत कोतवाली पहुंचा. सीओ बड़ौत सीपी सिंह ने उससे पूछताछ की.

Advertisement

पूछताछ में अब्दुल्ला ने बताया कि पांच साल पहले बड़ौत के ही एक मौलाना ने उसे बहला फुसलाकर गुमराह किया था. शामली का एक मौलाना भी उसके साथ था. उनकी बातों में आकर वह मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र के धर्म परिवर्तन के लिए चर्चित एक बड़े मदरसे में गया था. वहां उसका और उसके तीन बच्चों मुकुल (10), शिवम (11) और तनु (आठ) का धर्म परिवर्तन करवाकर तीनों को सलमान, समीर और आयशा किए थे. सलमान को मदरसे में पढ़ने को जयपुर, समीर को पंजाब भेजा गया, जबकि आयशा को उसी मदरसे में रखा गया.

Advertisement
Advertisement