UP Weather and Flood Updates: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से राज्य के कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिला है. इससे डेढ़ दर्जन जिलों के 1370 गांवों में बाढ़ की स्थिति है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है.
बाढ़ की चपेट में 18 जिलों के 1370 गांव
राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें बलरामपुर के सबसे ज्यादा 287 गांव शामिल हैं. इसके अलावा सिद्धार्थनगर में 129, गोरखपुर में 120, श्रावस्ती में 114, गोंडा में 110, बहराइच में 102, लखीमपुर खीरी में 86 और बाराबंकी में 82 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.
UP | Normal life severely disrupted due flood situation in Shravasti district
114 villages and 1 lakh people are affected due to floods. Of 114 villages, 48 villages marooned; SDRF, NDRF & Flood PAC teams deployed. 8000 people rescued; 3 casualties reported so far: DM Shravasti pic.twitter.com/t1gDfFJlNu— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 12, 2022
सीएम योगी ने दिया राहत राशि का ऐलान
राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, प्रदेश में भारी बारिश में बिजली गिरने, सांप के काटने और डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश हुई इस जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को तत्काल राहत राशि पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम योगी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए जरूरत के मुताबिक, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं.
उफान पर ये नदियां
यूपी में बीते सप्ताह में हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं. राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार गंगा नदी, बदायूं (कचलाब्रिज) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अलावा शारदा नदी लखीमपुर खीरी (पलियाकलां एवं शारदानगर) में, सरयू बबई नदी बहराइच (गायघाट) में, घाघरा नदी बाराबंकी (एल्गिन ब्रिज), अयोध्या और बलिया (तुर्तीपार)में, राप्ती नदी श्रावस्ती (भिनगा) बलरामपुर, सिद्धार्थनगर (बांसी) और गोरखपुर (बर्डघाट) में, बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर (ककरही) में, रोहिन नदी महराजगंज (त्रिमोहिनीघाट) में तथा कुआनो नदी गोंडा (चन्द्रदीपघाट) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
इस बीच मौसम विभाग ने अभी अगले 2 दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. लखनऊ समेक कई जिलों में आज यानी 12 अक्टूबर को भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.