scorecardresearch
 

यूपी: बाढ़ का विकराल रूप जारी, 49 की मौत

पड़ोसी मुल्‍क नेपाल में भारी बारिश के बाद नदियों में आए सैलाब से तीन दिन बाद भी प्रदेश में तबाही का दौर जारी है. अवध के जिलों में कुछ इलाकों में बाढ़ के पानी से राहत मिली है, वहीं कई नए इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ से अवध में सोमवार शाम तक 43 लोगों की जान जा चुकी है और कई लापता हैं.

Advertisement
X

पड़ोसी मुल्‍क नेपाल में भारी बारिश के बाद नदियों में आए सैलाब से तीन दिन बाद भी प्रदेश में तबाही का दौर जारी है. अवध के जिलों में कुछ इलाकों में बाढ़ के पानी से राहत मिली है, वहीं कई नए इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ से अवध में सोमवार शाम तक 43 लोगों की जान जा चुकी है और कई लापता हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बाढ़ के कारण 800 से ज्यादा गांव बुरी तरह प्रभावित हैं. गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती जिला मुख्यालयों का राजधानी लखनऊ से सडक़ संपर्क टूट गया है. प्रमुख सचिव राजस्व के मुताबिक सूबे में अभी तक बाढ़ से 49 लोगों की मौत हुई है. बहराइच जिले में बाढ़ का पानी अब जरवल विकास खंड में तबाही मचा रहा है.

रिंग बांध से घाघरा नदी ओवर फ्लो हो रही है. बांध से कई जगह रिसाव भी हो रहा है. इसके चलते फसल अनुसंधान केंद्र को खाली करने के आदेश दिए गए हैं. सोमवार को एल्गिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर 107.606 मीटर मापा गया. यह खतरे के निशान से 153 सेंटीमीटर ऊपर है, वहीं बाराबंकी जिले के तीन तहसील के करीब 200 गांवों में पानी घुस गया है.

सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में घाघरा खतरे के निशान से 140 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. घरों में पानी भर जाने से बाढ़ प्रभावितों का गांवों से पलायन जारी है. लोधेश्वर महादेवा मंदिर तक भी नदी का पानी पहुंच गया है. बाढ़ की चपेट में आए गांवों की हजारों की आबादी तटबंध पर बसेरा बनाए हुए हैं. सोमवार को दो और लोगों के डूबने व सात लाशें मिलने के साथ ही बहराइच में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है. श्रावस्ती में बाढ़ में सोमवार तक मृतकों की संख्या 13 पहुंच गई है, जबकि 21 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सरकारी आंकड़ों में मृतक 10 व लापता महज चार ही दर्शाई जा रही है.

Advertisement
Advertisement