उत्तर प्रदेश से एक बार फिर सरे आम गुंडा गर्दी की तस्वीर सामने आई है. शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने आजमगढ़ से बीएसपी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सिप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने पूर्व विधायक के गनर को भी गोली मार दी.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सिप्पू की हत्या में पुरानी रंजिश का शक है. शक है एक आरोपी कुंटू सिंह पर जो इस वक्त जेल में बंद है. कुंटू सिंह एक कुख्यात माफिया और बाहुबली है. वह जेडीयू के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है.
फिलहाल इस वक्त कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आजमगढ़ के लिये रवाना हो चुके हैं. आजमगढ़ में भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस की मौजूदगी में ही गुस्साई भीड़ ने एक दर्जन मोटर साइकिलों में आग लगा दी और वज्र वाहनों को फूंक दिया.
कौन था सर्वेश सिंह?
सर्वेश सिंह सिप्पू के पिता राम प्यारे सिंह सपा सरकार में पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं. जिस वक्त अमर सिंह ने सपा से अलग होकर लोकमंच पार्टी बना ली थी. उसी वक्त सर्वेश सिंह सिप्पू ने सपा छोड़कर बसपा ज्वाइन कर लिया था. सीपू ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर आजमगढ़ की सदर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो चुनाव हार गये थे. सीपू सगड़ी से विधायक रहे थे.