scorecardresearch
 

मुलायम सिंह यादव ने कल्याण सिंह को नहीं दी श्रद्धांजलि, बीजेपी नेता बोले- यही है तुष्टिकरण

बीजेपी के नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल्याण सिंह किसी की श्रद्धांजलि के मोहताज नहीं हैं लेकिन भगवान राम उन्हें सद्बुद्धि दें जो दिवंगत आत्माओं में भी तुष्टिकरण देखते हैं.

Advertisement
X
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केशव प्रसाद मौर्य और सुब्रत पाठक ने साधा निशाना
  • सुब्रत पाठक ने बताया सपा की तालिबानी मानसिकता

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के निधन को दो दिन गुजर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ ही विपक्षी दलों के भी कई नेताओं ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की थी. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया था लेकिन सपा संरक्षक की ओर से श्रद्धांजलि के शब्द नहीं आए.

Advertisement

अब यह मामला सियासी रूप से तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी के नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल्याण सिंह किसी की श्रद्धांजलि के मोहताज नहीं हैं लेकिन भगवान राम उन्हें सद्बुद्धि दें जो दिवंगत आत्माओं में भी तुष्टिकरण देखते हैं. कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि न देने के लिए मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, दोनों को आड़े हाथों लिया. 

बृजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा कि हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह जैसे जनप्रिय नेता को अगर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव श्रद्धांजलि और सम्मान नहीं देंगे तो इससे उनके (कल्याण सिंह) कद पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर लखनऊ में ये दोनों कल्याण सिंह के आखिरी दर्शन कर लेते तो इससे कार सेवकों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी को अपने पाप धोने का आखिरी मौका जरूर मिल जाता लेकिन विनाशकाले विपरीत बुद्धि. और यही इनकी तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है.

Advertisement

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने श्रद्धांजलि के शब्द नहीं बोले जबकि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था. हालांकि, वे कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने नहीं गए. कल्याण सिंह, मुलायम सिंह यादव के साथ जनता पार्टी के सरकार में 1977 में मंत्रिमंडल में रहे थे. कल्याण सिंह जब बीजेपी से नाराज हुए तो मुलायम सिंह के करीब गए. कल्याण सिंह ने अपनी पार्टी बनाई और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव भी लड़ा.

बता दें कि मायावती के कल्याण सिंह से रिश्ते कभी मधुर नहीं रहे. बावजूद इसके बसपा सुप्रीमो कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने लखनऊ में उनके घर पहुंची थीं और न सिर्फ श्रद्धा सुमन अर्पित किए, परिजनों से बातकर उन्हें ढांढ़स भी बंधाया.

 

Advertisement
Advertisement