उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर के तिकोनिया पडुवा में हुई पूर्व विधायक की हत्या की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, क्षेत्राधिकारी सिधौली जनपद सीतापुर और निरीक्षक क्राइम ब्रांच सीतापुर होंगे.
बता दें, रविवार को पूर्व विधायक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा लखीमपुर खीरी जिले में तिकोनिया पडुआ गांव के पास सड़क किनारे विवादित भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने से रोकने के लिए गए थे. वहां मामला बढ़ गया और हाथापाई हो गई जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई.
इस घटना की जांच के लिए बनाई गई कमेटी क्षेत्राधिकारी पलिया कुलदीप कुकरेती और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करेगी और तीन दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी. घटनाक्रम में बरती गई लापरवाही और जमीनी विवाद में ठीक से कार्रवाई न करने के आरोप में चौकी प्रभारी पडुआ थाना संपूर्णानगर और दो बीट आरक्षियों को निलंबित किया गया है.
क्षेत्राधिकारी पलिया कुलदीप कुकरेती को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच किया गया है और क्षेत्राअधिकारी पलिया का प्रभार क्षेत्राधिकारी निघासन को दिया गया है. जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी की ओर से इस प्रकरण में राजस्व से संबंधित विवाद की जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है.
निघासन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की दबंगों से मारपीट हुई थी. इससे पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा को चोटें आईं जिसके चलते उनकी मौत हो गई. दबंगों ने उनके बेटे को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है. निर्वेंद्र मिश्रा कांग्रेस के नेता रहे हैं और 3 बार विधायक रहे हैं.