उत्तर प्रदेश में महिलाओं से ज्यादती की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां सहारनपुर जिले मे थाना देवबंद के अन्तर्गत खेत में शौच के लिए गई एक युवती के साथ गांव के ही तीन युवकों ने कथित रूप से गैंगरेप किया.
पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. धर्मवीर सिह ने बताया कि देवबंद थाने के एक गांव निवासी ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसकी पुत्री खेत पर शौच के लिए गई थी. आरोप है कि पहले से ही वहां घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उसे जबरन खेत मे ले जाकर उससे गैंगरेप किया.
इसके बाद आरोपी युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. पीड़िता के पिता ने संदीप, आकाश और सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- इनपुट भाषा से