scorecardresearch
 

फिल्मी अंदाज में डॉन ने दी धमकी- मुझ पर हमला हुआ, तो न खाकी बचेगी, न खादी

यूपी के जेल में बंद माफिया डॉन गैंगेस्टर खान मुबारक का एक धमकी भरा वीडियो सामने आया है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में डॉन कहता है कि यदि उस पर हमला हुआ तो न तो पुलिसवाले बचेंगे, न ही नेता. वह सभी को मार देगा. धमकी भरा यह वीडियो फैजाबाद जेल में ही बनाया गया है.

Advertisement
X
गैंगेस्टर खान मुबारक का एक धमकी भरा वीडियो सामने आया है.
गैंगेस्टर खान मुबारक का एक धमकी भरा वीडियो सामने आया है.

यूपी के जेल में बंद माफिया डॉन गैंगेस्टर खान मुबारक का एक धमकी भरा वीडियो सामने आया है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में डॉन कहता है कि यदि उस पर हमला हुआ तो न तो पुलिसवाले बचेंगे, न ही नेता. वह सभी को मार देगा. धमकी भरा यह वीडियो फैजाबाद जेल में ही बनाया गया है.

वीडियो में खान मुबारक कह रहा है कि सपा के एक बाहुबली विधायक के इशारे पर उसकी ह्त्या की साजिश रची जा रही है. उनके खिलाफ उसने टेंडर ले लिया था. जेल में उसे विरोधियों के साथ रखा गया है. वे उसकी हत्या कर सकते हैं. कोर्ट में भी विरोधी खेमे के लोग उसे दिखाई देते हैं

वायरल हो रहे इस वीडियो में डॉन धमकी भरे अंदाज में कहता है कि एक खान मुबारक के मरने से अंडरवर्ल्ड खत्म नहीं होने वाला है. उस पर जिस दिन हमला हुआ, उस दिन न खाकी रहेगी न खादी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सबका खात्मा हो जाएगा.

फैजाबाद रेंज के डीआईजी बीके गर्ग के मुताबिक, खान मुबारक एक हार्ड कोर क्रिमनल है. उसके खिलाफ गैंगेस्टर और एनएसए की कारवाई की जा चुकी है. इस समय वह फैजाबाद जेल में बंद है. वीडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी जांच होगी. पुलिस अपना काम करेगी.  

अगले पेज पर क्लिक करके पढ़ें: कैसे डॉन ने व्यापारी के सिर पर बोतल रख चलाई गोली...{mospagebreak}

कुछ दिन पहले गैंगेस्टर खान मुबारक का एक और वीडियो वायरल हुआ था. उसमें वह एक व्‍यापारी से नाराज होकर उसे कोड़े मारता हुआ दिख रहा है. उसके सिर पर बोतल रखकर गोलियां चलाता है. व्‍यापारी के सिर पर बोतल रखकर वह कहता है, 'मैं गोली चला रहा हूं. यदि निशाना सही लगा तो तेरी किस्‍मत है. यदि चूका तो तू गया.'

इसके बाद खान गोली चला देता है. संयोग से गोली ना तो बोतल पर लगती है और ना ही व्‍यापारी को. इस तरह उसकी जान बच जाती है. व्‍यापारी को माफिया फिर कोड़े से पीटता है. वह माफिया के पैर पर सिर रखकर माफी मांग रहा है. घटना फरवरी की है. इसके बाद व्‍यापारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. डर की वजह से थाने में शिकायत नहीं

व्‍यापारी के भाई अंसार ने बताया कि डर की वजह से थाने में शिकायत नहीं की गई. वहीं, अंबेडकर नगर के एसपी पंकज कुमार का कहना है कि पुलिस ने अपनी तरफ से मामला की तहकीकात शुरू कर दी है. यदि परिवार शिकायत करता है, तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.

अगले पेज पर क्लिक करके पढ़ें: माफिया डॉन की क्राइम कुंडली...{mospagebreak}


माफिया खान मुबारक अंबेडकर नगर का रहने वाला है. उस पर अंबेडकर नगर, इलाहाबाद और मुंबई में कई केस दर्ज हैं. उसका शिकार बसपा नेता ज़रगाम खान लखनऊ में अपना इलाज करा रहे हैं. जरगाम पर खान के लोगों ने जानलेवा हमला किया था.

मुंबई का चर्चित गैंगेस्टर जफर सुपारी खान का भाई है. वह इनदिनों मुंबई जेल में बंद है. उसके ऊपर एक फिल्म भी बनी है, जिसमे जफ़र सुपारी के नाम से इसका किरदार फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ ने निभाया था. जफर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बीच दुश्मनी है.

जफर सुपारी को छोटा राजन का करीबी समझा जाता है. पुलिस का भी मानना है कि खान मुबारक का आतंक इतना है कि अंबेडकर नगर और फैजाबाद के आसपास के इलाके में कोई भी उसके खिलाफ एक शिकायत तक दर्ज नहीं करवाता. उसके खिलाफ रासुका लग चुका है.

Advertisement
Advertisement