ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार की सुबह नोएडा एक्सटेंशन की तमाम सोसाइटी का मंजर बिल्कुल अलग था. बूढ़े-बच्चे या फिर युवा सभी सड़क पर थे और सबकी मांग थी कि गौरव चंदेल के हत्यारों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ हजारों लोग पैदल मार्च में जमा हुए. ये लोग हत्यारों को फांसी देने की मांग की. पैदल मार्च में बड़ी तादाद में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल रहे. बता दें कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी इलाके में गौरव चंदेल की नई कार छीनकर उनकी हत्या कर दी गई थी.
3 महीने में स्ट्रीट क्राइम की 60 वारदात
New Era Flat Owners Welfare Association (Nefowa) के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले तीन महीने में स्ट्रीट क्राइम की करीब 60 वारदात हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने किसी मामले में पुख्ता कारवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि गौरव की जान बचाई जा सकती थी, अगर पुलिस वक्त रहते कार्रवाई करती. वहीं, सभी ने इलाके में पुलिस की 24 घंटे गश्त बढ़ाने की भी मांग की.
विरोध का ये कारवां जब एक मूर्ति से गौर स्टेडियम की तरफ बढ़ रहा था, तब इसमें गांव के लोग भी शामिल हुए और अपनी नाराजगी जताई. पंचशील ग्रीन्स के निवासी दीपांकर ने बताया कि जब कभी ऐसी घटना होती है, तो पुलिस गश्त बढ़ा देती है पर ऐसा कभी नहीं हुआ कि ये गश्त महीनों तक हो, कुछ वक्त में गश्त भी खत्म हो जाती है. बता दें कि अपराध के लिहाज से इस वक्त नोएडा एक्सटेंशन एरिया बदमाशों की हिट लिस्ट में है.