scorecardresearch
 

आगरा: जर्मन पर्यटक से छेड़छाड़, खींची अश्‍लील तस्‍वीरें

आगरा घूमने आई एक जर्मन पर्यटक से रविवार रात होटल में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. खास बात यह है कि छेड़छाड़ का आरोप होटल के मैनेजर पर ही है. इतना ही नहीं, महिला का आरोप है कि होटल मैनेजर ने अपने मोबाइल फोन से उसकी अश्‍लील फोटो भी खींची है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आगरा घूमने आई एक जर्मन पर्यटक से रविवार रात होटल में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. खास बात यह है कि छेड़छाड़ का आरोप होटल के मैनेजर पर ही है. इतना ही नहीं, महिला का आरोप है कि होटल मैनेजर ने अपने मोबाइल फोन से उसकी अश्‍लील फोटो भी खींची है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जर्मनी के बर्लिन की 22 वर्षीय युवती रविवार दोपहर दिल्ली से आगरा घूमने आई थी. वह बालूगंज स्थित एक होटल में ठहरी थी. महिला ने पुलिस को बताया कि सामान रखने के बाद घूमने चली गई थी. देर शाम जब वह होटल लौटी तो कमरे में मच्छर होने के कारण उसने होटल के मैनेजर हरिओम (निवासी गोबर चौकी, ताजगंज) से शिकायत की. महिला ने आगे कहा, 'मैनेजर क्वॉयल देने कमरे में आया और काफी देर तक वहां खड़ा रहा. इस पर जब उसे जाने को कहा, तब कहीं वह कमरे से बाहर गया.'

...और उतार ली अश्‍लील तस्‍वीरें
महिला पर्यटक ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद वह स्‍नान करने बाथरूम चली गई, वहीं जब वह कमरे से बाहर आई और कपड़े बदल रही थी तभी उसे खिड़की पर कुछ हरकत नजर आई. युवती ने बताया कि होटल का मैनेजर कमरे की खिडक़ी से ताक-झांक कर रहा था. उसकी हाथों में मोबाइल फोन था, जिससे वह तस्‍वीर भी खींच रहा था.

Advertisement

युवती ने बताया कि यह देख उसने मैनेजर से मोबाइल छीनने की भी कोशिश की. लेकिन मैनेजर भाग खड़ा हुआ. पर्यटन थाना प्रभारी ने बताया कि होटल मैनेजर का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. उसकी जांच कराई जा रही है. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement