
गाजियाबाद के लोनी में आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर में हो रही मीटिंग में एक महिला ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. इस चांटा कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो लोनी इलाके का है. ये मीटिंग आप आदमी पार्टी के दफ्तर में चल रही थी. ये मीटिंग हर हफ्ते होती है जिसमें आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव की रणनीति तैयार होती है.
मीटिंग में पार्टी के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि पार्टी के लोकल वॉट्सऐप ग्रुप में कुछ लोग अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करते हैं और ग्रुप में कार्यकर्ताओं को अपनी बात नहीं रखने देते.
इसे भी क्लिक करें --- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ रही BSP, मायावती पर लगे BJP से मिलीभगत के आरोप
मीटिंग में ये बातचीत चल ही रही थी कि वहां मौजूद एक महिला उठती है वो भड़क कर उस शख्स को थप्पड़ जड़ देती है. थप्पड़ के साथ महिला अपशब्दों का इस्तेमाल भी करती दिखती है.
दोनों पार्टी मामले की शिकायत थाने में देने को तैयार थे. लेकिन थप्पड़ का वीडियो वायरल होते होते दिल्ली तक पहुंच गया जिसके बाद आला नेताओं ने मामले को सुलझाया. वीडियो 24 जून का बताया जा रहा है.