यूपी में फिल्म देखने जाने को लेकर हुए विवाद के बाद प्रेमिका द्वारा लडक़े के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराने का अनोखा मामला सामने आया है. यही नहीं लड़की ने आरोप लगाया कि लडक़ा उसे ब्लैकमेल कर रहा है और यह बताने पर तेजाब फेंकने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता है. हालांकि जब जांच पूरी हुई तो पूरा मामला ही उल्टा निकला. हालांकि पुलिस ने दोनों में समझैता करा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने आलमबाग में रहने वाले एक लडक़े के खिलाफ रविवार को महिला थाने में रेप, ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई थी. लडक़ी का आरोप था कि लडक़ा उसे जान से मारने और उस पर तेजाब फेकने की धमकी दे रहा है. लड़की ने शिकायत में कहा कि लड़के ने प्रेम संबंध का वीडियो बनाया और उसका फायदा उठा रहा है.
मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो कहानी ही दूसरी निकली. जांच रिपोर्ट के मुताबिक लडक़ी एक मॉल में जॉब करती है और लडक़ा एलएलबी का छात्र है. दोनों पिछले छह साल से एक-दूसरे को प्यार करते हैं. रविवार को दोनों मॉल घूमने पहुंचे जहां लडक़ी काम करती है, लेकिन लडक़ी ने कहीं और जाने की बात कही. इस बीच लडक़े को पता चला की लड़की फिल्म देखने गई थी तो वह बिफर पड़ा. दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद लडक़ी हजरतगंज महिला थाने पहुंच गई और उसने लडक़े के खिलाफ रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करा दिया.
मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक हंसमती ने छानबीन की, जिसके बाद सच सामने आया. सोमवार को उन्होंने दोनों को थाने बुलाकर समझौता करा दिया.