यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस-23) को लेकर विश्व के तमाम बड़े देशों की ओर से सकारात्मक फीडबैक मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आयोजित हुए यूपीजीआईएस-23 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में शामिल होने जापान, इजरायल और सिंगापुर के प्रतिनिधि पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए अच्छी जगह बताया है. साथ ही उत्तर प्रदेश के साथ मजबूत व्यापारिक साझीदारी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई है.
भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने कहा - 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कर्टन रेजर उत्तर प्रदेश के लिए वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक बड़ी शुरुआत है. सिंगापुर और भारत पहले से ही भागीदार देश हैं और यूपी में अपने जुड़ाव को लेकर हम बहुत आश्वस्त हैं.'
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा- 'हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ बुंदेलखंड में पानी को लेकर पहले से ही परियोजनाओं में भागीदार हैं. अब इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी, इनोवेशन, रक्षा और सुरक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक मजबूत साझेदारी के लिए हम उत्साहित हैं.'
मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर डीपी सिंह ने कहा- 'उत्तर प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में ऊंची उड़ान भरी है, जिसमें शिक्षा और कौशल विकास भी शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य पूरा करने में एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट अहम भूमिका निभाएगा.'
जापान के इकोनॉमिक सेक्शन के काउंसलर त्सुचिया ताकेहीरो ने कहा- 'जापान के लिए भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण भागीदार है. अभी यूपी में 300 विभिन्न कंपनियां हैं, जिनमें मैन्युफैक्चरिंग वगैरह शामिल हैं. लॉजिस्टिक की दृष्टि से यूपी बहुत अच्छी जगह है. जापान सरकार प्रदेश के विकास में हर आर्थिक सहयोग का समर्थन करती है.
बता दें कि यूपी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए 13 देशों के औद्यौगिक मंत्रियों को निमंत्रण दिया है. इस समिट के लिए UAE, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा के औद्यौगिक विकास मंत्रियों को GIS के लिए न्योता भेजा गया है. आगामी फरवरी 2023 में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है, जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और कई देशों के मंत्री भी हिस्सा लेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले साल होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश लाने का लक्ष्य रखा था. बता दें कि यूपी में 2018 में हुए इंवेस्टर्स समिट में 4.60 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे. अब 10 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश यूपी में लाने के लिए 27 पॉलिसी में भी कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं.