scorecardresearch
 

यूपी सरकार ने टाला शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव, मौलाना ने दर्ज की थी आपत्ति

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के विरोध को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव फिर टाल दिया है. चुनाव के लिए नामांकन सोमवार से ही होने थे, लेकिन सरकार ने सुबह ही चुनाव स्थगित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया.

Advertisement
X

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के विरोध को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव फिर टाल दिया है. चुनाव के लिए नामांकन सोमवार से ही होने थे, लेकिन सरकार ने सुबह ही चुनाव स्थगित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया.

Advertisement

रविवार शाम को कल्बे जव्वाद ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. चुनाव टाले जाने को उसी मुलाकात का नतीजा माना जा रहा है. इस फैसले से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. आजम खां को झ्टका लगा है क्योंकि वह चुनाव कराने के पक्ष में थे. उन्होंने जव्वाद के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था. शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव 12 अगस्त को होना था. इस चुनाव को लेकर कल्बे जव्वाद ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसमें आजम खान और बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के लोग शामिल हैं.

शिया धर्मगुरु ने ईद की नमाज के बाद आजम के खिलाफ जुलूस भी निकाला था, जिससे लखनऊ में खासा बवाल हुआ था. जव्वाद ने रविवार को मुलायम से मुलाकात कर आजम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी. इस मुलाकात के बाद से ही माना जा रहा था कि सरकार आजम और मौलाना के बीच चल रहे विवाद में दखल जरूर देगी.

Advertisement
Advertisement