scorecardresearch
 

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार हुई अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी में लिखा है कि जलाशयों में पानी पीने के बाद अगर कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो तुरंत उसकी फोरेंसिक जांच के लिये लैब भेजा जाये.

Advertisement
X
केरल में बर्ड फ्लू के बढ़ते कहर से बाकी राज्यों की सरकारें सचेत हो गई हैं.
केरल में बर्ड फ्लू के बढ़ते कहर से बाकी राज्यों की सरकारें सचेत हो गई हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉर्डर पर मुर्गियों को लाने वाली गाड़ियों की होगी जांच
  • हफ्ते में एक दिन मुर्गा मंडी रहेंगी बंद

देश में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है. केरल के अलपुज्जा से शुरू हुये बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुये यूपी के पशुधन विभाग ने पूरे प्रदेश के लिये एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में सभी जिलों को निर्देश दिये गये हैं कि पक्षियों के पानी पीने के जलाशयों पर नजर रखी जाये. अगर कोई बाहरी पक्षियों का झुंड पानी पीने के लिये आता है तो उस पर नजर रखी जाये. इसके अलावा एडवाइजरी में लिखा है कि जलाशयों में पानी पीने के बाद अगर कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो तुरंत उसकी फोरेंसिक जांच के लिये लैब में भेजा जाये.

Advertisement

एडवाइजरी में निर्देश दिया गया है कि बाहरी राज्यों से आनेवाले पक्षियों खासकर कुक्कुट यानि मुर्गियों को लेकर आनेवाली गाड़ियों की जांच की जाये. अगर कोई पक्षी बीमार या मृत पाया जाता है तो उसे प्रदेश की सीमा में प्रवेश ना दिया जाये.

देखें- आजतक LIVE TV

एडवाइजरी ने मुर्गा मंडियों को हफ्ते में एक दिन बंद रखने का आदेश भी दिया है. उत्तर प्रदेश की इस एडवाइजरी में लिखा है कि ''मुर्गा मंडियों को हफ्ते में एक दिन बंद रखा जाये और उस दिन मंडियों की पूरी साफ-सफाई की जाए.''

बाहरी पक्षियों को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी बर्ड सैंक्चुरी और पक्षी पार्कों की सूची बनायी जाये, जहां पर प्रवासी पक्षी आते है. इसके अलावा भारत सरकार की संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन कराया जाये और संक्रमण रोकने के तरीकों को इस्तेमाल किया जाये.

Advertisement

प्रशासन को सलाह देते हुए एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी ये सुनिश्चित करें कि उनके जिलों में फेस मास्क और पीपीई किट की कमी ना हो और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जाये.

बर्ड फ्लू से सम्बंधित अफवाहों पर रोक लगाने के लिए एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी जिलों में मुर्गा और उसके उत्पादों के इस्तेमाल के लिये जन जागरण अभियान चलाया जाये. साथ ही किसी भी तरह की अफवाह को ना फैलने दिया जाये.

Advertisement
Advertisement