scorecardresearch
 

UP: धर्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का होगा गठन, अयोध्या विकास क्षेत्र के प्रस्ताव को भी मंजूरी

धर्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का गठन किया जाना प्रस्तावित है. धर्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का मुख्यालय जनपद वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद द्वारा उपलब्ध कराये गये भवन में होगा. धर्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का उप कार्यालय कैलास मानसरोवर भवन गाजियाबाद भवन में होगा.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.(फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धर्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का गठन
  • अयोध्या विकास क्षेत्र के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी

उत्तर प्रदेश की सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में धर्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का गठन प्रस्ताव पास किया गया. धर्मार्थ कार्य विभाग में अभी तक निदेशालय का गठन नहीं हुआ है. जिससे धर्मार्थ कार्य विभाग की योजनाओं, परियोजनाओं के संचालन में प्रशासनिक कठिनाईयां आ रही हैं.

Advertisement

धर्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का गठन किया जाना प्रस्तावित है. धर्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का मुख्यालय जनपद वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद द्वारा उपलब्ध कराये गये भवन में होगा. धर्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का उप कार्यालय कैलास मानसरोवर भवन गाजियाबाद भवन में होगा. बता दें कि धर्मार्थ कार्य विभाग का सृजन वर्ष 1985 में किया गया था.

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में अयोध्या विकास क्षेत्र के विस्तार के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. योगी सरकार की कैबिनेट ने सैमसंग डिस्प्ले प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में स्थापित होने वाली इकाई को प्रोत्साहन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement