सपा सरकार ने एक बार फिर अपनी फिल्म नीति में बदलाव करने की योजना बनाई है. इसके तहत अब यूपी में फिल्म शूट करने पर दो करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी. इतना ही नहीं अगर फिल्म में राज्य के कलाकार होंगे तो 25 लाख रुपये की अतिरिक्त मदद भी मिलेगी.
सरकार को उम्मीद है कि नई नीति से प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि इससे पहले भी राज्य में फिल्म उद्योग की स्थापना के लिए सुविधाएं देने की घोषणा की गई, लेकिन राज्य में फिल्म उद्योग पनप नहीं सका. ऐसे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2001 में जारी फिल्म नीति में संशोधन करने का फैसला किया.
नई फिल्म नीति के तहत ऐसी फिल्म जिसकी 75 फीसदी शूटिंग उत्तर प्रदेश में होगी, उसके निर्माता को दो करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा. अब तक सहायता के तौर पर अधिकतम एक करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाता है, वहीं फिल्म की प्रोसेसिंग प्रदेश में कराने पर 25 लाख और दिए जाएंगे.