मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुलाकात का मकसद यूपी की कौमी और सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करना था.
बैठक में क्या हुआ?
सीएम आवास पर करीब आधा घंटा चली बैठक में मुसलमानों के पिछड़ेपन और वक्फ बोर्ड की मौजूदा हालत पर भी चर्चा हुई. नकवी ने मुख्यमंत्री से वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार की शिकायत की. उनकी मांग थी कि बोर्ड में चल रहे घालमेल की सीबीआई जांच हो. नकवी ने हुसैनाबाद ट्रस्ट की बदहाली का जिक्र करते हुए उसे शिया समुदाय के हवाले करने की भी मांग की.
मुख्यमंत्री का आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नकवी को बताया कि उनकी सरकार वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच के लिए केंद्र को पहले ही चिट्ठी लिख चुकी है. उनके मुताबिक इस बाबत फाइल केंद्र को भेजी जा चुकी है. सीएम का कहना था कि वो यूपी के सभी तबकों के मुख्यमंत्री हैं लिहाजा उनके लिए सब बराबर हैं. उन्होंने मौलाना को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी मांगों पर संजीदगी से गौर करेगी.