scorecardresearch
 

UP: होली 18 या 19 मार्च को? योगी सरकार ने दोनों दिन घोषित की सरकारी छुट्टी

उत्तर प्रदेश में 18 और 19 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. 20 मार्च को रविवार है, उस दिन भी सामान्यता छुट्टी रहेगी. इस तरह कुल तीन दिन यानी 18, 19 और 20 मार्च को छुट्टी रहेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई जगह 18 तो कई जगह 19 मार्च को मनाई जाएगी होली
  • यूपी सरकार ने दोनों दिन छुट्टी घोषित की

उत्तर प्रदेश सरकार ने होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. 18 और 19 मार्च को यूपी में होली की छुट्टी रहेगी. 20 मार्च को रविवार है, उस दिन भी सामान्यता छुट्टी रहेगी. इस तरह कुल तीन दिन यानी 18, 19 और 20 मार्च को छुट्टी रहेगी. प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने आदेश जारी किया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया, '18 मार्च के साथ ही 19 मार्च को होली मनाई जाएगी, ऐसे में दोनों दिन अवकाश रहेगा.' दरअसल, इस बार होली दो दिन मनाई जाएगी. कुछ जगह पर 18 मार्च को होली मनाने की तैयारी है, वहीं कुछ जगह पर होली 19 मार्च को खेली जाएगी.

इस साल होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा और एक दिन बाद यानी 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. हालांकि कुछ जगह पर होलिका दहन 18 मार्च को होगा. इस वजह से होली 19 मार्च को खेली जाएगी, लेकिन अधिकतर जगहों पर होली 18 मार्च को ही मनाई जाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है.

होलिका दहन इस साल गुरुवार यानी 17 मार्च 2022 को किया जाएगा. होलिका दहन की पूजा का शुभ मुहूर्त 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. ऐसे में लोगों को होलिका दहन की पूजा के लिए लगभग एक घंटे का ही समय मिलेगा. 

Advertisement

होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में सूर्यास्त के बाद करना चाहिए लेकिन अगर इस बीच भद्राकाल हो तो होलिका दहन नहीं करना चाहिए. भद्राकाल समाप्त होने के बाद ही होलिका दहन करना चाहिए. हिंदू शास्त्रों में भद्राकाल को अशुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि भद्राकाल में किया गया कोई भी काम सफल नहीं होता और उसके अशुभ परिणाम मिलते हैं.

 

Advertisement
Advertisement