यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने एक साथ 84 आईएएस और 54 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. प्रदेश में 37 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं. जबकि 62 जिलों के डीएम भी बदल दिए गए हैं.
मंजिल सैनी को हटाया
लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी को हटा दिया गया है. उन्हें नोएडा में पीएसी की 49वीं वाहिनी की कमान सौंपी गई है. जबकि सहारनपुर के एसएसपी लव कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. लव कुमार को नोएडा एसएसपी की जिम्मेदारी मिली है.
आईपीएस प्रभाकर चौधरी को एटीएस की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें लखनऊ में एटीएस के पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है. लखनऊ उत्तरी के एसपी विजय ढुल हटाये गए हैं. उनकी जगह श्रवस्थी को एसपी का पदभार मिला है.
सरकार ने जिन 84 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है उनमें 62 जिलों के डीएम भी शामिल हैं. जबकि कई विभागों के सचिव रैंक के अधिकारी हैं. आईएएस शुभ्रांत कुमार शुक्ला को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बनाया गया है.
ये जिम्मेदारियां मिलीं
राजेश कुमार पांडेय- सचिव एवं अपर आवास आयुक्त
बृजराज सिंह यादव- विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त
रणविजय सिंह- विशेष सचिव, महिला कल्याण
राम विशाल मिश्रा- शिक्षा सचिव, माध्यमिक
कर्ण सिंह चौहान- डीएम, झांसी
इटावा, मैनपुरी के डीएम भी बदले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के गृह जनपद के डीएम भी बदल दिए. सेल्वा कुमारी इटावा की नयी डीएम होंगी. जबकि यशवंत राव को मैनपुरी का डीएम बनाया गया है. वहीं डिंपल यादव के लोकसभा क्षेत्र कन्नौज में भी नए डीएम की नियुक्ति की गई है. जगदीश प्रसाद को कन्नौज डीएम बनाया गया है.
इनके अलावा मदन पाल को डीएम फतेहपुर और अरविंद मलप्पा बंगारी को डीएम मथुरा बनाया गया है.