scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा के CEO की जिम्मेदारी बढ़ी, पेयजल-स्वच्छता का संभालेंगे जिम्मा

ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण अब गौतमबुद्ध नगर जिले के पेयजल, स्वच्छता अभियान, जलजमाव, बाढ़ और संक्रामक रोगों की निगरानी का जिम्मा संभालेंगे.

Advertisement
X
सीईओ नरेंद्र भूषण
सीईओ नरेंद्र भूषण

Advertisement

  • कोरोना काल में यूपी सरकार ने बढ़ाई जिम्मेदारी
  • संक्रामक रोगों की निगरानी का काम भी देखेंगे

यूपी सरकार ने ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण की जिम्मेदारी बढ़ा दी है. अब उन्हें पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले के पेयजल, संक्रामक बीमारी और स्वच्छता विभाग का नोडल अधिकारी बना दिया गया है. ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण अब गौतमबुद्ध नगर जिले के पेयजल, स्वच्छता अभियान, जलजमाव, बाढ़ और संक्रामक रोगों की निगरानी का जिम्मा संभालेंगे.

अपना कामकाज संभालते ही नरेंद्र भूषण ने शुक्रवार को निरीक्षण का काम भी तेज कर दिया. इसी क्रम में उन्होंने दादरी के चैथरागांव, प्राइमरी ईस्ट सेकंडरी स्कूल, चैथरा, न्यादरगंज और रेलवे रोड पर पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों, निगम अध्यक्ष, जिला प्रशासन, पुलिस और मेडिकल विभाग व मलेरिया विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. गांव के लोगों को उन्होंने संबोधित भी किया और कोविड-19 बीमारी के बारे में जानकारी दी. इस संक्रामक बीमारी से बचाव के क्या उपाय हैं, इसके बारे में उन्होंने गांव के लोगों को अवगत कराया.

Advertisement

नरेंद्र भूषण ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने और साफ-सफाई पर खास ध्यान देने की बात कही. नरेंद्र भूषण ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहना चाहिए, अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलना चाहिए. जब बहुत जरूरी काम हो तभी घर से निकला जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों से मास्क व ग्लव्ज पहनने की अपील की.

दूसरी ओर, नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने महाप्रबंधक (सिविल) राजीव त्यागी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें शहर के सभी 10 वर्क सर्किल का प्रभारी बनाया गया है. अभी उनके पास 5 वर्क सर्किल थे. दरअसल, प्राधिकरण में तैनात दूसरे महाप्रबंधक केके अग्रवाल की प्रतिनियुक्ति शासन ने समाप्त कर दी और उन्हें उनके मूल विभाग वापस भेज दिया था. इसके बाद सभी 10 सर्किल की जिम्मेदारी राजीव त्यागी को सौंपी गई है.

Advertisement
Advertisement