scorecardresearch
 

शहीद डीएसपी की पत्नी और भाई को मिलेगी नौकरी

कुंडा डिप्टी एसपी जिया उल हक हत्याकांड पर गरमाये सियासी माहौल के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने शहीद डीएसपी की पत्नी और भाई को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
परवीन आजाद
परवीन आजाद

कुंडा डिप्टी एसपी जिया उल हक हत्याकांड पर गरमाये सियासी माहौल के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने शहीद डीएसपी की पत्नी और भाई को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है.

Advertisement

अखिलेश सरकार ने शहीद डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद को डीएसपी रैंक की नौकरी दी हैं. वहीं दिवंगत जिया उल हक के भाई को एसआई रैंक की नौकरी देने का एलान किया है. इस संबंध में देवरिया के डीएम कागजी कार्रवाई के लिए इलाके में पहुंचे हैं.
आज तक का हल्ला बोलः अखिलेश ने डुबोया. आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे दिए गए बॉक्स में दें. चुने गए 10 सर्वोत्तम प्रतिक्रियाओं को कार्यक्रम के दौरान दिखाया जाएगा.

गौरतलब है कि यूपी में डीएसपी की हत्या के बाद कार्रवाई के नाम पर दो गिरफ्तारियां और तीन निलंबन भर हुए हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस और सीएमओ के बयान में विरोधाभास है.

सोमवार को सीएमओ ने कहा था कि डीएसपी को तीन गोलियां लगी थीं, जबकि मंगलवार को एडीजी ने कहा है डीएसपी के शरीर पर एक ही गोली के निशान थे. एडीजी ने कुंडा पुलिस को भी शक के घेरे में खड़ा किया है.

Advertisement

वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है . साथ में यह भी कहा कि राजा भैया का इस्तीफा महज दिखावा है.

अखिलेश सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. विपक्ष और देवरिया की जनता में उपजे आक्रोश के दबाव के चलते सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ये निर्णय लेना पड़ा.

क्या है मामला

प्रतापगढ़ जिले में बलीपुर गांव में शनिवार शाम ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या की गई थी. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी की मौत हो गई. आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने राजा भैया के खिलाफ केस जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद की शिकायत के बाद दर्ज किया.

आज तक के पास शिकायत की वो कॉपी है, जिसे जियाउल हक की पत्नी ने पुलिस के सामने दी है. इस चिट्ठी में साफ साफ लिखा है कि डिप्टी एसपी जियाउलहक की हत्या राजा भैया के आदमियों ने करवाई है. इतना ही नहीं चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि हत्या से पहले जिया उलहक के साथ मारपीट की गई, और बाद में उन्हें तमंचे से गोली मार दी गई. मृतक डिप्टी एसपी की पत्नी के मुताबिक पिछले कई दिनों से जियाउल हक को धमकिया मिल रही थी.

Advertisement
Advertisement