scorecardresearch
 

UP: शवों के जल प्रवाह पर योगी सरकार सख्त, अब SDRF और PAC करेगी नदियों में पेट्रोलिंग

एसडीआरएफ और पीएसी की जल बटालियन तैनात कर नदियों की पेट्रोलिंग करने का भी आदेश जारी किया गया है ताकि शवों को जल प्रवाह करने से रोका जा सके. इसके साथ ही सरकार ने शवों का धार्मिक रीति से दाह संस्कार कराने का आदेश दिया.

Advertisement
X
गंगा नदी में बहता शव
गंगा नदी में बहता शव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शवों के जल प्रवाह को रोकने का आदेश
  • गांवों में ही अंतिम संस्कार कराने का निर्देश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लेकर गाजीपुर में नदियों में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है. गंगा समेत कई नदी में लाशें बहती हुई दिख रही है. कोरोना काल में इतनी अधिक संख्या में लाशों के जल प्रवाह से यूपी सरकार की सोशल मीडिया में जमकर फजीहत हो रही है. इसी फजीहत को देखते हुए अब यूपी सरकार हरकत में आ गई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों में शवों के जल प्रवाह को रोकने का आदेश दिया है. साथ ही एसडीआरएफ और पीएसी की जल बटालियन तैनात कर नदियों की पेट्रोलिंग करने का भी आदेश जारी किया गया है ताकि शवों को जल प्रवाह करने से रोका जा सके. इसके साथ ही सरकार ने शवों का धार्मिक रीति से दाह संस्कार कराने का आदेश दिया.

यूपी सरकार के नए आदेश में अब गांव में ग्राम विकास पदाधिकारी और प्रधान को यह जिम्मेदारी दी जा रही है कि वह अपने इलाके में शवों का धार्मिक रीति से दाह संस्कार कराएं. इसी तरीके से नदियों में शवों को ना डाला जाए और शहरों में भी नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है.

गौरतलब है कि यूपी और बिहार की सीमाओं में बहती गंगा में मिलीं अनगिनत लाशों ने आसपास के लोगों में खौफ भर दिया है. यूपी का गाजीपुर हो या बिहार का बक्सर, पिछले कुछ दिनों में गंगा किनारे अनगिनत लाशें मिली हैं. इन लाशों में तमाम तो इतनी सड़ गल गई हैं, जिनसे पहचानना मुश्किल है कि ये किसी पुरुष की लाश है या महिला की.

Advertisement

गाजीपुर में आजतक से बात करते हुए स्थानीय निवासी घनश्याम चौधरी ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से लाशें यहां पर आने लगी हैं, डर के मारे लोग गंगा में स्नान करने भी नहीं जा रहे हैं, प्रशासन के लोगों ने कुछ लाशों को नदी के दूसरी तरफ दफना दिया तो कुछ को चुना डालकर डीकंपोज कर दिया. 

गाजीपुर के घाटों पर मुनादी की जा रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे बिना जलाए शवों को गंगा में प्रवाहित ना करें क्योंकि इससे महामारी फैल सकती है. बावजूद इसके गंगा में लाशों के जल प्रवाह का सिलसिला जा रही है. गाजीपुर के अलावा बलिया और वाराणसी में लाशें मिली हैं. इसके अलावा बक्सर में भी कई लाशें बहती हुई मिली हैं.

 

Advertisement
Advertisement