बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री राजा भैया को बचा रही है.
मायावती ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, 'प्रदेश की सपा सरकार राजा भैया की हिफाजत कर रही है, वरना उन्हें अब तक गिरफ्तार कर लिया गया होता.'
उल्लेखनीय है कि कुंडा क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की हत्या की साजिश रचने का आरोप है, जिसके बाद उन्होंने खाद्य व नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.
बीते शनिवार को उग्र भीड़ ने हक की हत्या कर दी थी. लेकिन हक की पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए राजा भैया को मुख्य साजिशकर्ता बताया है.