scorecardresearch
 

अख‍िलेश यादव ने चाचा श‍िवपाल को सौंपी सहारनपुर हिंसा की जांच की कमान

यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने सहारनपुर हिंसा की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. मुख्यमंत्री और सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस जांच समिति की कमान अपने चाचा और वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव को सौंपी है.

Advertisement
X
सहारनपुर हिंसा (फाइल फोटो)
सहारनपुर हिंसा (फाइल फोटो)

यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने सहारनपुर हिंसा की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. मुख्यमंत्री और सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस जांच समिति की कमान अपने चाचा और वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव को सौंपी है.

Advertisement

सीएम ने शिवपाल सिंह यादव से अनुरोध किया है कि वे समिति के सदस्यों के साथ जल्द जांच शुरू करें. सपा के प्रदेश प्रवक्ता और मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव ने 26 जुलाई को सहारनपुर में दो पक्षों में हुई घटना की जांच लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता व राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में एक जांच दल से कराने का निर्णय किया है.

जांच दल में प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकान्त ओझा, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री अरविन्द सिंह गोप, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आशू मलिक व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व जिलाध्यक्ष मुरादाबाद हाजी इकराम कुरैशी शामिल हैं. जांच दल के अध्यक्ष से शीघ्र सहारनपुर पहुंचकर घटना की जांच कर रिपोर्ट दिए जाने का अनुरोध किया गया है. टीम जल्द ही सहारनपुर पहुंचकर जांच शुरू करेगी.

Advertisement
Advertisement