scorecardresearch
 

युवाओं के लिए यूपी सरकार ने शुरू की योजनाएं

उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री और सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि यूपी सरकार वित्तीय सहायता देकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दे रही है. सपा सरकार का मानना है कि आज के युग में कोई भी लोकतांत्रिक सरकार युवाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकती है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवाओं की बेहतरी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री और सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि यूपी सरकार वित्तीय सहायता देकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दे रही है. सपा सरकार का मानना है कि आज के युग में कोई भी लोकतांत्रिक सरकार युवाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकती है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवाओं की बेहतरी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.

Advertisement

सपा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएल श्रेणी के युवाओं को स्वरोजगार के लिए कृषि एवं अकृषि क्षेत्र की परियोजनाओं में बैंकों के सहयोग से 7 लाख लागत तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. व्यवसायिक क्षेत्र में स्वयं की भूमि पर 78000 रूपये धनराशि दुकान बनाने के लिए दी जाएगी. धोबी समाज के व्यक्तियों को लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग परियोजना के लिए 2.16 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2014-15 में प्रदेश में 18.58 करोड़ के पूंजीनिवेश से 1,760 ग्रामोद्योगी इकाईयों की स्थापना करते हुए 28,160 व्यक्तियों को रेाजगार दिया गया है. इस वर्ष 60,000 व्यक्तियों को रेाजगार देने की योजना है.

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि युवा अपने पैर पर खड़े हों और उनको अपनी जिन्दगी सम्मानपूर्वक जीने का मौका मिले इसके लिए समाजवादी सरकार ने बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों में भर्ती के बड़े काम को अंजाम देना शुरू किया है. औद्योगिक और निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रदान किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए राज्य सरकार ने कौशल विकास मिशन का गठन किया है.

Advertisement

कौशल विकास मिशन में एक लाख से ज्यादा युवक युवतियों को रोजगारपरक एवं गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे कई प्रशिक्षित युवाओं की बड़ी-बड़ी कम्पनियों में नौकरी भी मिली है.

Advertisement
Advertisement